जनपद जालौन में फूटा कोरोना बम, मिले 124 कोरोना पॉज़िटिव मरीज

उरई (जालौन) जनपद जालौन में गुरुवार 20 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित 124 पॉजिटिव मरीज पाए गए जिससे पूरे जनपद में भय का माहौल व्याप्त हो गया। और इस प्रकार जनपद जालौन में अब तक कुल एक्टिव केसों की संख्या 302 हो गई।
आपको बता दें कि आज दिन गुरुवार 20 जनवरी 2022 को कोरोना के 124 नए एक्टिव के सामने आए हैं और अब तक जनपद में कुल 1116080 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिसमें 11915 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाएगा हैं। जिनमें से अब तक 202 व्यक्तियों की मौत हुई है एवं 11411 व्यक्ति ठीक हो गए हैं इस प्रकार वर्तमान में जनपद जालौन में एक्टिव केसों की संख्या 302 है। जनपद जालौन के सभी एल-1 अस्पतालों में कुल 180 बेड हैं जो सभी खाली हैं, एवं एल-2 अस्पतालों में कुल 300 बेड में से सभी 300 बेड खाली हैं। अतः जनपद के सभी कोविड मरीज जो होम आइसोलेशन में है यदि किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होता है और वह अस्पताल में भर्ती होना चाहते हैं तो वह कंट्रोल रूम के माध्यम से उपरोक्त अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं। उक्त जानकारी जिला प्रशासन द्वारा विज्ञप्ति के आधार पर दी गई।