उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी एवं जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

जगम्मनपुर/जालौन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पंडित परशुराम द्विवेदी पीजीकॉलेज जगम्मनपुर जालौन के तत्वाधान में आज 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन कर जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा डॉ अमित कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा एड्स एक खतरनाक और लाइ-लाज बीमारी है जो एचआईवी वायरस के संक्रमण से होती है। इस तरह की बीमारी में व्यक्ति को शुरुआत में बहुत कम जानकारी हो पाती है लेकिन धीरे-धीरे इसके लक्षणों के प्रभाव से व्यक्ति को बुखार सिरदर्द लगातार थकान के साथ-साथ उसकी प्रतिरोधी क्षमता कम हो जाती है। यह बीमारी संक्रमित प्रसव असुरक्षित यौन संबंध संक्रमित सुई या इंजेक्शन एवं संक्रमित रक्तदान से पैदा होती है। यह कोई सामाजिक छुआछूत की बीमारी नहीं है इसलिए इससे प्रभावित व्यक्ति के साथ सामाजिक भेदभाव नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी कृषि संकाय विभागाध्यक्ष डॉ अग्निवेश चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को एड्स जैसी बीमारियों के प्रति समाज में जागरूकता का संदेश देते हुए जन सामान्य के स्वास्थ रक्षा के लिए संकल्प दिलाया और कहा समाज को कुरीतियों के प्रति जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाध्यपक डॉ चंद्रभान सिंह, डॉक्टर अवधेश नारायण अवस्थी,, मुलायम सिंह, मनमोहन सिंह, अशोक कुमार, इं विपिन कुमार, आशीष पांडे, नीलम राठौर ने भी छात्रों को एड्स के प्रति जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा इस अवसर पर गांव में जागरूकता रैली भी निकाली गई। राष्ट्रीय सेवा योजना की इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र कुशवाहा, रवि कुशवाहा, हरिकिशन कुर्मी, मुकेश कुशवाहा, पवन कुशवाहा, गजेंद्र वर्मा, अमित कुमार, सुमित तिवारी, अमित पटेल, रोहित पटेल, अखिलेश मीणा, भारत पाल, गोपाल तोमर, नीलेश शर्मा, चतुर सिंह, शिवम मिश्रा, मोनू कुशवाहा, मानवेंद्र गौतम, पुष्पेंद्र पटेल, शिवेंद्र गौतम, अनुज परिहार, सुमित पटेल, साकेत पटेल, संदीप पटेल आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button