– कोबिड-19 की गाइड का पालन करते हुए हुआ मतदान उरई/जालौन। पूरे प्रदेश की सभी 11 सीटो जिसमे 6 खण्ड शिक्षक एवं 5 खण्ड स्नातक पर हुए मतदान के क्रम में प्रयाग राज झाँसी खण्ड स्नातक चुनाव के मतदान के लिए मतदाताओ ने कोबिड 19 की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए मताधिकार का प्रयोग किया। तो वही सत्ताधारी दल के विधायक भी मतदान स्थलों पर जाकर पल-पल की जानकारी लेते रहे। वही प्रशासनिक अधिकारियो ने बताया कि जालौन में कुल 31.11 प्रतिशत वोट पड़े।
मंगलवार को संपन्न हुए एमएलसी चुनाव के मतदान के लिए सुबह से ही राजनैतिक पार्टियों के नेताओ एवं सत्ता पक्ष के जन प्रतिनिधियों की सरगर्मियां तेज रही हर मतदान स्थल के बाहर प्रत्याशियों के करीबी अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते देखे गए। मतदाता के रूप में बीकेडी एल्ड्रिच स्कूल के प्रवन्धक ई अजय इटोरिया व सुविधा इटौरिया ने कोबिड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए मतदेय स्थल कन्या जूनियर हाईस्कूल झाँसी रोड पर जाकर मतदान किया। आपको बता दे की एम्एलसी चुनाव का मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। जिसमे 16 प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओ ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार का चुनाव पूरी तरह राजनीतिक रंग चढ़ गया है। इस चुनाव में जहाँ सत्तारूढ़ भाजपा के प्रत्याशी डॉ यघदत्त शर्मा के नाम की खूब चर्चा रही वही और सपा के प्रत्याशी मान सिंह यादव और निर्दलीय प्रत्याशी अमित गुप्ता के पक्ष में भी मतदाता दमखम से चर्चा करते नजर आये। मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर बूथ पर मास्क, फेस शील्ड, सैनेटाइजर के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग करने का भी इंतजाम किया गया। निष्पक्ष चुनाव के लिए 11 ऑब्जर्वर को लगाया गया इसके साथ ही हर पोलिंग बूथ पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात हैं।