शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो फोड़ दिया युवक का सिर

कोंच (पीडी रिछारिया) शराब पीने हेतु रुपए न देने पर दबंग युवकों ने एक युवक का लाठी डंडों से सिर फोड़ डाला। घायल युवक ने पुलिस से शिकायत की है।
मोहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी राजेश राठौर पुत्र स्व. राधेलाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे वह अपने घर के चबूतरे पर बैठा हुआ था तभी मोहल्ले के ही प्रशांत व दीपक अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मौके पर आए और उससे शराब पीने हेतु रुपयों की मांग करने लगे। उसने जब रुपए देने से इंकार कर दिया तो उक्त लोगों ने एकराय होकर गाली गलौज करते हुए तमंचे की बट व लाठी डंडों से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। आसपास के लोगों को आता देख उक्त लोग पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। राजेश ने प्रार्थना पत्र में बताया कि खून से लथपथ हालत में देर रात उसने सीएचसी जाकर अपनी डॉक्टरी कराई। वहीं पुलिस उक्त घटना की जांच में जुटी हुई है।