माइनर का पानी ओवरफ्लो होने से 15 एकड़ की मटर की फसल हुई जलमग्न

उरई (जालौन) विकास खण्ड डकोर क्षेत्र की ग्राम पंचायत इमिलिया के प्रधान प्रतिनिधि धीरज निरंजन (नीटू) के नेतृत्व में आज गुरुवार को दर्जन भर किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर माइनरों के ओवरफ्लो होने के कारण 15 मटर की फसल जलमग्न होने का शिकायती पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट कर समस्या को हल करवायें जाने की मांग उठाई है।
इस दौरान डकोर विकास खंड क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत इमिलिया के प्रधान प्रतिनिधि धीरज निरंजन (नीटू) ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए बताया कि नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की बजह से दो साल से बराबर कपासी माईनर ओवरफ्लो होने के कारण 15 एकड़ मटर की फसल जलमग्न गयी है। उन्होंने मांग की है कि माइनर की साफ-सफाई करवाई जाये जिससे किसानों की आजीविका सुरक्षित रह सके। इसके बाद भी विभाग के जम्मेदार अधिकारी किसानों की इस समस्या की ओर कोई सुध नहीं ले रहे है। प्रधान प्रतिनिधि धीरज निरंजन (नीटू) ने बताया कि 23 फरवरी को माइनर ओवरफ्लो होने के कारण किसानों की खेत में खड़ी और कुछ कटी पड़ी मटर की लगभग 50 बीघा जमीन जलमग्न होने के कारण फसल नष्ट हो गयी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले किसानों ने नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जे. ई. से सम्पर्क किया तो जबाव मिला कि हम क्या करें और मुहान्ड पर जाओ बोरी में मिट्टी भर कर लगा दो। उन्होंने बताया कि जब हम किसान बच्चों सहित पानी को रोकने के माइनर के किनारे पर मेड़बंदी कर रहे थे तो नहर विभाग ने किसी को मौके पर मुआयना करने के लिए नहीं भेजा। उन्होंने बताया कि गरीब किसानों की साल भर जीविका नष्ट हो जाने के कारण आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होनें ज्ञापन के माध्यम जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की जिससे किसान साल भर परिवार का भरणपोषण कर सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से बृजकिशोर, कौशल किशोर, हरीशंकर, नंदू पाण्डेय, शिरोमणि पाण्डेय, शैलेन्द्र याज्ञिक, रामानुज, नसरत खां सहित दर्जन भर किसान मौजूद रहे।