कालपी में श्मशान घाट पर फैली अव्यवस्थायें, अंतिम यात्रा में जाने वालों को हो रही परेशानी

कालपी/जालौन। कालपी नगर का प्रमुख श्मशान घाट ‘बाई घाट’ में फैली अव्यवस्थाओं के चलते वहां अंतिम यात्रा में जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बारिश की बाढ़ में पुलिया का लेंटर भी बह गया। हालांकि इस मामले में जब पालिका के अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया, तो उन्होंने इस समस्या का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही।
मालूम हो की वर्तमान में सबसे ज्यादा अंतिम यात्रा नगर के बाई घाट स्थित शमशान घाट में जाती हैं लेकिन बीते दिनों यमुना नदी में आई बाढ़ के चलते पुलिया का लेंटर वह जाने के चलते अब लोगों को इस घाट में पहुंचने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गहरे नाला को पार कर अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ा है यही नहीं घाट के इर्द-गिर्द गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लेकिन पालिका के जनप्रतिनिधियों ने इस ओर अभी तक कोई ध्यान देना उचित नहीं समझा। बुधवार को नगर पालिका परिषद में जब इस मामले को व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश चौधरी व डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव को अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस समस्या का निदान का आश्वासन दिया। इस दौरान मौजूद नगरपालिका के लेखाकार हर भूषण सिंह चौहान व सफाई निरीक्षक संजय राजपूत सर्फराज सहित सभी लोगों से ईओ नगरपालिका ने मामले की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा शमशान घाट की सफाई कराने की बात कही।