कालपी नगर में जीएसटी टीम ने की छापेमारी, मचा हड़कंप

कालपी/जालौन। नगर में दूसरे दिन भी जीएसटी टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही के दौरान पप्पू सीमेंट वाले के दो प्रतिष्ठानों को चैक किया गया। इस कार्यवाही से मुख्य बाजार के दुकानदारों में हड़कंप देखने को मिला तथा व्यापार मण्डल अध्यक्ष की वार्ता के बाद बन्द दुकानें खोली गयी।
बुधवार को दूसरे दिन दोपहर से ही जीएसटी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी शुरू की, जिसमें जुलैहटी स्थित पप्पू सीमेंट की दुकान में छापेमारी के दौरान वहां के कागजात व स्टाक चैक किया गया। इसके बाद पूरी टीम पप्पू सीमेंट की टरनंनगंज स्थित दुकान में पहुचें जहां एसीसी सीमेंट व सरिया का स्टाक चैक किया तथा कागजात सीन किये। इस कार्यवाही द्वारा के दौरान अजय कुमार श्रीवास एसी, भारत लाल यादव एसी, अविनीश मिश्रा सीटीओ, रूपेश सिंह मोहनीया, राजीव तिवारी, आदित्य पटेल अभिषेक, आशीष आदि की टीम ने मौजूद थी।
उधर जीएसटी टीम को लेकर जुलैहटी बाजार व टरननगंज बाजार अधिकांश बन्द हो गया तथा अफरा-तफरी देखने को मिली। वही शादी विवाह की सहालग को देखते हुये भाजपा नेता व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश चौधरी मौके पर पहुंचकर जीएसटी अधिकारियों से वार्ता की जिसके बाद नगर का बाजार दुकानदारों ने खोल लिया। जबकि सर्राफा व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे।