उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कच्चे घर में आग लगने से 15 बकरियों की झुलस कर हुई मौत

कोंच (पीडी रिछारिया) ग्राम अखनीवा में सोमवार की देर रात एक कच्चे घर में आग लगने से किसान की 15 बकरियों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। किसान के मुताबिक 90 हजार रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। उसने एसडीएम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
ग्राम अखनीबा निवासी किसान वीरेंद्र सिंह खेती के साथ साथ बकरी पालन भी करता है। सोमवार की रात उसने कच्चे घर में बंद बकरियों को मच्छरों से बचाने के लिए तसले में इसलिए आग जलाई थी कि धुंआ उठने से मच्छर नहीं आएंगे। रात करीब दो बजे पड़ोस में मच रहे हल्ले से उसकी आंख खुली तो देखा कच्चे घर में आग लगी हुई है। गांव वाले और फायरब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई तो देखा कि 15 बकरियां जल कर मर गईं। कमरे में रखा भूसा दाना पानी भी जल गया। नदीगांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। करीब 90 हजार का नुकसान बताते हुए उसने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर मुआवजे के मांग की है। लेखपाल ने मौके पर जा कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को दे दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button