उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
ग्राम पंचायत भेंड़ में डीएम का दौरा 25 (गुरुवार) को, ग्रामीणों की सुनेगी समस्याएं

कोंच (पीडी रिछारिया) नदीगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत भेंड़ में गुरुवार को जिलाधिकारी चांदनी सिंह द्वारा जन चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। डीएम के इस संभावित दौरे को लेकर ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों के हाथपांव फूले हैं और वे गांव में व्यवस्थाएं मुकम्मल करने में जुटे हैं। मंगलवार को एडीओ पंचायत नदीगांव महावीर शरण गुप्ता ने मौके पर जा कर गांव का निरीक्षण किया और जहां जहां कमियां नजर आ रही हैं उन्हें दूर कराया जा रहा है। भेंड़ प्रधान माता प्रसाद वर्मा, सचिव प्रशांत दुवे, सचिव गंधर्व सिंह, रवा प्रधान मुलायम सिंह कुशवाहा, मोहित वर्मा, दुष्यंत कुशवाहा, बीडीसी प्रतिनिधि वीरपाल सिंह, रामलाल पटेल, ऋषभ पटेल, कल्याण सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।