उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

चढ़ते पारे के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न होने लगी पेयजल समस्या

जालौन। क्षेत्रीय गांवों गर्मी बढ़ते ही पेयजल की समस्या उत्पन्न होने लगी है। जल स्तर नीचे जाने से गांवों में जहां हैंडपंप जवाब दे गए हैं वहीं कुंए भी खराब और जर्जर हो चुके हैं जिससे लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में पारा चढऩे के साथ ही जल स्तर भी नीचे खिसकने लगा है। क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जहां हैंडपंप का पानी उतरने लगा है। कई जगह हैंडपंप खराब पड़े हैं तो कई स्थानों पर हैंडपंपों ने पानी देना ही बंद कर दिया है।

क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा में राजाराम दोहरे के मकान के सामने एवं महादेव के घर के सामने स्थित हैंडपंप खराब हैं। उधर तांबा गांव में राजू दौदेरिया के घर के बाहर लगा हैंडपंप खराब पड़ा है। नगर में पुराने स्टेट बैंक के बाहर निरंजन लाल माहेश्वरी के घर के सामने एवं जोशियाना में लगा हैंडपंप खराब है। इसी प्रकार ग्राम हदरुख में राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में स्थित हैंडपंप एवं सुख सिंह के दरवाजे पर लगा हैंडपंप खराब पड़ा है। हदरुख में ही हनुमान मंदिर के आगे एवं शंकर मंदिर के पास स्थित कुंआ जर्जर हालत में हैं। दोनों कुंओं का पानी सूख चुका है। हालत यह है कि ग्रामीण कुंआ में कूड़ा कचरा फेंकने लगे हैं। यदि कुंए की स्थिति न सुधारी गई तो दोनों कुंओं का अस्तित्व समाप्त ही हो जाएगा। शेखपुरा में सोनू महाराज के दरवाजे पर लगा हैंडपंप खराब है। उदोतपुरा गांव में स्थित खराब पड़े दोनों हैंडपंपों ने लगभग एक वर्ष पूर्व पानी देना बंद कर दिया था तभी से मोहल्ले के लोग दूसरे मोहल्लों में जाकर पानी भर रहे हैं लेकिन एक साल बीतने के बाद भी हैंडपंपों को रीबोर नहीं कराया गया। इसी प्रकार ग्राम तांबा में खराब पड़ा हैंडपंप पानी तो नहीं दे रहा है बल्कि अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। हदरुख के पशु चिकित्सालय में पशुओं के पानी की कोई व्यवस्था न होने के चलते बीमार पशुओं को अस्पताल लेकर आने वाले पशुपालक अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए इधर उधर परेशान होकर पानी की तलाश में घूमते नजर आते हैं। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत तांबा, पमां के पूर्व प्रधान अलू कुमार लहरउवा ने बताया कि हैंडपंप को रीबोर कराने के लिए उन्होंने धनराशि की मांग की थी लेकिन धनराशि के न आने के चलते हैंडपंप की स्थिति नहीं सुधर सकी है। हदरुख पशु चिकित्सालय के चिकित्सक महेश सिंह सेंगर ने बताया कि अस्पताल परिसर में खराब पड़े हैंडपंप को दुरुस्त कराने के लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों को लिखा है। ग्रामीण राजाराम, महादेव उर्फ महाते निवासीगण उदोतपुरा, राजू दौदेरिया, अनूप पचौरी, गुड्डू पचौरी, निवासीगण तांबा, गोलू, गोविंद, संजेश, बफाती, नसीर निवासीगण हदरुख आदि ने बताया कि सरकार पेजयल के लिए और जल स्तर बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन अभी तक हैंडपंपों की दुर्दशा नहीं सुधर सकी है। उन्होंने मांग की है कि सभी खराब पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त कराया जाए ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े। हदरुख में हनुमान मंदिर के पास स्थित कुंआ को सही कराया जाए ताकि ग्रामीण उनका उपयोग कर सकें। इसके अलावा पशु चिकित्सालय के पास खराब पड़ा हैंडपंप भी दुरुस्त कराया जाए जिससे पशुओं को अस्पताल लेकर आने वाले पशुपालकों को परेशान न होना पड़े।

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई –
ग्राम पंचायत उदोतपुरा, हथेरी के पूर्व प्रधान संजय सिंह राजावत ने बताया कि खराब हैंडपंपों को रीबोर कराने के लिए लगभग एक वर्ष पूर्व ही उन्होंने शिकायत भेजकर हैंडपंपों को रीबोर कराए जाने की मांग की थी लेकिन अभी तक उच्चाधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिसके चलते हैंडपंप सही नहीं हो सके हैं। वहीं हदरुख निवासी शिवम मिश्रा ने बताया कि हैंडपंपों और कुंओं की खराब स्थिति के बारे में ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत सचिव को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

हैंडपंपों और कुंओं को कराया जाएगा सही : बीडीओ 
उक्त संदर्भ में बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने बताया कि खराब पड़े हैंडपंपों को सही कराया जाएगा। साथ ही ब्लाक क्षेत्र में जो कुंए खराब हो गए हैं उनकी जानकारी की जा रही है। जानकारी मिलने के बाद कुंओं को भी सही कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button