उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कालपी कोतवाली सहित 10 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कालपी (जालौन) नगर थाना क्षेत्र में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है रविवार को आई जांच रिपोर्टों में कोतवाली के सिपाही समेत 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिससे नगर में हड़कंप मच गया है।
वैसे तो नगर में कोरोना की दहशत अब समाप्त हो चुकी है। जिसके चलते लोग मॉस्क एवं 2 गज की दूरी का सिद्धांत भी भूल गये है जिसके नजारे आप बाजार के साथ राजनीतिक दलों की बैठक एवं सरकारी दफ्तरों में भी देखने को मिल जाते हैं शायद उन्हें कोरोना की मौजूदगी का एहसास नहीं है लेकिन हकीकत इससे उलट है आलम यह है कि अभी भी नगर में बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से ग्रसित हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद राजपूत के मुताबिक अस्पताल आने वाले हर मरीज की जांच कराई जा रही है। हालांकि रैंडम जांच में कुछ भी नहीं निकल रहा है लेकिन आरटी पीसीआर जांच मैं बड़ी संख्या में  लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है अस्पताल सूत्रों की माने 27 तारीख को आई जांच रिपोर्ट में 8 लोग पॉजिटिव पाये गये थे अब 30 जनवरी को आई रिपोर्ट में यह संख्या बढ़कर 10 हो गई है जिसमें कोतवाली के एक सिपाही के अलावा नगर के मोहल्ला रावगंज, तरीबुल्दा, हरीगंज, कागजीपुरा, रामगंज, उदनपुरा के अलावा जोल्हुपुर के लोग शामिल हैं चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुंदर सिंह के मुताबिक पॉजिटिव आये सभी लोगों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रख रहा है उन्होंने लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की नसीहत के साथ चेतावनी भी दी है नहीं चेते तो इस महामारी को रोकना आसान नहीं होगा जिसका खामियाजा जनता को भोगना पड़ेगा। नगर में एक साथ निकले कोरोना के मरीजों से हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button