50 छात्रों का दो वर्ष तक कोचिंग के लिए कराई गई परीक्षा

उरई (जालौन) “प्रयत्न” एक विजन आईएएस का सीएसआर (कॉर्पोरटे सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत जिलाधिकारी प्रियंका निरजन के बीच जनपद जालौन के पिछड़े क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों के भविष्य बनाने के लिये तथा उनकों कोचिंग और मार्गदर्शन प्राप्त कराने के लिये साक्षा अनुभव प्रयास है। इसके लिये जनपद जालौन से 50 छात्रों का 2 वर्ष तक कोचिंग करने के लिये चयन किया जायेगा। जिसके लिये दो परीक्षायें लिखित एवं मौखिक होगी।
आज सफलता पूर्वक लिखित परीक्षा का आयोजन जनपद के आठ परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी। जिसमें 1427 छात्र-छात्रायें परीक्षा में सम्मिलित हुये। इसमें ऑनलाइन पंजीकरण 2340 छात्रों का हुआ था। इसका लिखित परीक्षा का परिणाम 6 फरवरी को घोषित किया जायेगा और इसके बाद साक्षात्कार एवं व्यक्तित्व परीक्षण किया जायेगा। उक्त परीक्षा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वयं अपनी देख-रेख में करायी है। जिसका संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, डायरेक्टर विजन आईएएस अजय कुमार द्वारा किया गया। परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य और शिक्षक जिन्होंने बहुत अच्छे ढंग से परीक्षा सम्पन्न करायी है को डायरेक्टर विजन आईएएस अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद भगवत पटेल द्वारा बधाई देते हुये जनपद के होनहार छात्र-छात्राओं का अपना जीवन निर्माण करने के लिये इस भागीरथी प्रयास को लाने के लिये जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।