डीवीसी उरई की छात्रा सुरभि मिश्रा बनी भूगोल परिषद की अध्यक्ष

उरई (जालौन) बड़े हर्ष का विषय है कि आज 13 दिसम्बर को भूगोल विभाग, दयानंद वेदिक कॉलेज, उरई में छात्र-छात्राओं के बौद्धिक एवं मानसिक विकास हेतु भूगोल परिषद का गठन किया गया। जिसमें भूगोल परिषद के अध्यक्ष के रूप में सुरभि मिश्रा (एमए द्वितीय वर्ष), उपाध्यक्ष प्रिंसी सैनी (एमए प्रथम वर्ष), सचिव प्राची तथा उप सचिव आदित्य कुमार को मनोनीत किया गया। भूगोल विभाग के परिषद के गठन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नमो नारायण (विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सौम्या बघेल (असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान) ने छात्र छात्राओं को परिषद के उद्देश्यों एवं कर्तव्यों को विस्तार पूर्वक बताया। भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. गौरव यादव ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को परिषद के महत्वपूर्ण पक्षों से अवगत कराया। डॉ. एमएस. बघेल ने कार्यक्रम संयोजक के रूप में कुशल संचालन किया। इस विशेष कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र एवं छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की।