उत्तर प्रदेशझाँसीटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अटल एकता लाईब्रेरी में आम नागरिक भी दे सकते हैं पुस्तकें दान : मंडलायुक्त

झांसी (एजेंसी)। अटल एकता पार्क में स्थापित लाईब्रेरी में समाज के हर वर्ग की पसन्द की पुस्तकें होनी चाहिए यथा महिला-पुरूष, विद्यार्थी, वृद्धजन, व्यापारी, श्रमिक अर्थात ऐसा कोई तबका इससे वंचित न रहे। इस आशय के निर्देश मण्डलायुक्त, डॉ. अजय शंकर पाण्डेय द्वारा दिए गये है। उन्होंने कहा कि यह ‘‘लाईब्रेरी ऑफ द रीडर, फॉर द रीडर एण्ड बाई द रीडर’’ अर्थात यह पुस्तकालय पाठकों का है, पाठकों के लिये है तथा पाठकों की वजह से है। इसलिये प्रत्येक पाठक के पसन्द की किताबें इस लाइब्रेरी में होनी चाहिए।
मण्डलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने स्थानीय स्तर पर स्थापित अटल एकता पार्क में स्थित अटल पुस्तकालय का निरीक्षण किया और पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उनके पठन-पाठन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि यह पुस्तकालय पाठकों का है, पाठकों के लिये है, उन्हें जो पुस्तकें अथवा न्यूज पेपर पसन्द हैं उनकी अभिरूचि के अनुसार उपलब्ध कराये जायेंगे, इसके लिये उन्होंने झॉसी विकास प्राधिकरण के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि 11.30 करोड़ की लागत से झॉसी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित अटल एकता पार्क का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा विगत 19 नवंबर को सम्पन्न हो चुका है। अटल एकता पार्क में अटल जी के नाम से एक पुस्तकालय भी स्थापित किया गया है। इस पुस्तकालय का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें, इसके लिये मण्डलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने एक नई पहल के साथ पुस्तकों के संकलन की योजना प्रारम्भ की है। इन पुस्तकों के संग्रह के 04 तरीके लागू किये गये हैं। तो वही त्रिभुवन विश्वकर्मा, सचिव विकास प्राधिकरण, झॉसी की अध्यक्षता में एक समिति बनायी गई है, जिसमें श्रीदेवी लाईब्रेरियन, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झॉसी श्रीमती मधुलिका खरे, लाईब्रेरियन, जिला पुस्तकालय, झॉसी। डॉ0 नीति शास्त्री, समाजसेवी एवं शिक्षाविद् डॉ0 मुकुन्द मेहरोत्रा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं इतिहासकार हैं। जो व्यक्ति स्वेच्छा से पुस्तकें दान के रूप में देना चाहें उन्हें ग्रहण किया जायेगा। तृतीय एवं सबसे महत्वपूर्ण पहल डॉ0 अजय शंकर पाण्डेय, मण्डलायुक्त द्वारा यह की गयी है कि आमजन भी अपनी पसंद की उपयोगी पुस्तकें मंगवाने के लिये सुझाव दे सकते हैं। इसके लिये एक ई-मेल आईडी atallibraryjhansi@gmail.com अथवा Whatsapp No 6307007257 पर 10 दिसम्बर 2021 से 17 दिसम्बर 2021 तक प्रस्तुत करें। जनपद के विद्यार्थियों, अध्यापकों, विद्वुतजनों के साथ ही हर श्रेणी के नागरिकों तथा आमजन से यह अपील की गयी है कि वह निम्न प्रारूप पर मेल भेजकर अपनी पसन्द की उपयोगी किताबों की सूची भेज सकते हैं, जिसमें क्र.सं.,पुस्तक का नाम, लेखक का नाम,प्रकाशक का विवरण,विषय आदि का विवरण देना है। इस नवनिर्मित लाईब्रेरी में एक विंग डिजिटल लाईब्रेरी की भी स्थापित की गयी है, जो 1 जनवरी, 2022 से कार्य करना प्रारम्भ कर देगी। मण्डलायुक्त डॉ0 अजय शंकर पाण्डेय ने करीब एक लाख डिजिटल पुस्तकें उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है। ई-डिजिटल लाईब्रेरी का लाभ पाने के लिये पुस्तकालय भवन में 16 कम्प्यूटर लगाये गये हैं। जहां पहुंचकर लाईब्रेरी के सदस्य इन एक लाख किताबों से सीधे ऑन लाईन जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button