भाकियू पंचायत में किसानों ने उठाईं समस्याएं, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोंच (पीडी रिछारिया) भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत शुक्रवार को गल्ला मंडी स्थित किसान भवन में नंदकुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें किसानों ने अपनी समस्याएं उठाते हुए कहा कि दिन के समय दो बार दो से ढाई घंटे तक की बिजली कटौती होने से फसलों की सिंचाई करने में परेशानी आ रही है इसलिए इस कटौती को रोका जाए।
किसानों ने रबी फसल आने तक केसीसी वसूली पर रोक लगाने, निजी नलकूपों में लगाए जा रहे मीटर की कार्रवाई रोके जाने, खराब चल रहे राजकीय नलकूप व विश्व बैंक कलस्तर के नलकूप दुरुस्त कराए जाने, कोंच जालौन रोड पर ग्राम पचीपुरा से लेकर पंचानन चौराहे तक बंद पड़ा सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाने सहित कई अन्य प्रमुख समस्याएं रखी। पंचायत के अंत में सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य सैन्य कर्मियों के हवाई हादसे में निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उक्त सभी समस्याओं के निराकरण हेतु भाकियू पदाधिकारियों ने एसडीएम रामकुमार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई कराने की मांग की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. केदारनाथ, तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष पीडी निरंजन, श्यामसुंदर, जयराम, कौशलकिशोर, शारदा मास्टर आदि मौजूद रहे।
–