कोरोना जांच एवं होम आईसोलेशन होने व्यक्तियों की संख्या प्रतिदिन उपलब्ध करायें : जिलाधिकारी

हरदोई। कोविड-19 की रोकथाम के सम्बन्ध में कलेक्टेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्यमणि त्रिपाठी से कहा कि समस्त पूर्व की भांति नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना निगरानी समितियों की बैठक कर उन्हें सक्रिय करें और आशाओं के माध्यम से कोरोना जांच में तेजी लाये और प्रत्येक दिन कोरोना जांच किये लोगों एवं होम आईसोलेशन होने व्यक्तियों की संख्या की आख्या प्रतिदिन उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या चिन्ता जनक है इसलिए 60 वर्ष से अधिक आयु वाले गम्भीर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को एल-2 अस्पताल में भर्ती करायें तथा होम आईसोलेशन होने वाले व्यक्तियों से प्रत्येक दिन सम्पर्क कर उनके हालत की जानकारी रखी जाये तथा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संबंधत में जानकारी एमओआईसी प्राथमिकता पर नगर क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उप जिलाधिकारी को अवश्य दें ताकि संक्रमित व्यक्ति के घर एवं आस-पास बैराकेटिंग कराई जा सकें। उन्होने कहा इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाये और टीकारण किये गये लोगों की आख्या भी प्रतिदिन उपलब्ध करायें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि एल-2 अस्पताल, कोरोना टीकारण एवं जांच आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली गयी है और प्रत्येक दिन अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण के साथ कोरोना जांच भी कराई जा रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई रवि शंकर शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. सुशील कुमार प्रथम व द्वितीय, डॉ. प्रशान्त, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।