बारह सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने दिया ज्ञापन

उरई (जालौन) अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा ने आज शुक्रवार को दर्जनों ग्राम प्रधानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को भेंट किया। जिसका नेतृत्व अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमोद कुमार उदैनिया ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिवराज सिंह ब्लाक अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष कोंच आनंद कुमार पचौरी, प्रमोद कुमार, शिशुपाल सिंह राजपूत, विनोद कुमार, रघुराज कुशवाहा, विनय कुमार, रमेशचंद्र, मुलायम सिंह, शिवराज सिंह, अमित कुमार, मनीराम वर्मा, देवेन्द्र यादव, सीताराम पाल, रविन्द्र हरदोई सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री भेजे ज्ञापन में प्रधान संगठन ने मांग की है कि वर्ष 1993 में पारित 73वें संविधान संशोधन विधेयक के तहत 29 विषय व उनसे जुड़े अधिकार जैसे कोष, कार्य तथा पंचायत कर्मियों को पंचायतों को सौप कर सत्ता विकेन्द्रीकरण की आदर्श व्यवस्था लागू की जाये तथा सहायक सचिव कम डाटा एंट्री आँपरेटर व शौचालय केयरटेकर के मानदेय की ब्यवस्था राज्य सरकार स्वयं करें, ग्राम पंचायतों में प्राप्त बजट का उपयोग यदि इन ब्यवस्थाओं पर किया गया तो ग्रामीण विकास का कार्य बाधित हो जायेगा। जनपद स्तर पर माह में एक बार उक्त जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पंचायत दिवस मनायें जाये, जिसमें केवल जिले के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों की ही सहभागिता में पंचायतों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाये। इसी के तहत जनपद की समस्त पंचायतों में माह में एक बार पंचायत दिवस मनाया जाये, जिसमें पंचायतों से जुड़े सभी कर्मी गांव में पहुंच कर सभी समस्याओं का समाधान तुरंत मौके पर ही करें। प्रधान संगठन ने ज्ञापन में 12 सूत्रीय मांगों को शामिल किया है।