कालपी में एक बार पुनः मंदिरों में तोड़ फोड़ कर शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का किया गया प्रयास

उरई (जालौन) कालपी नगर के शांतिपूर्ण माहौल को एक बार फिर खराब करने का प्रयास किया गया। तीन माह पहले भी इसी तरह की घृणित कार्य कर राम जानकी मंदिर टरननगंज के बगल में स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। आज पुन: वही दोहराया जिसमें एक ही रात में दो शिव मन्दिरों में तोड़फोड़ से श्रद्धालुओं में फैला अक्रोश। मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित आस पास के थानों से भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पीएसी तैनात रहे।
थाने में विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन पूर्व विधायक छोटे सिंह हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष नीलाभ शुक्ला बजरंग दल जिला संयोजक दीपक शर्मा हिन्दू युवा वाहिनी प्रमुख सुबोध द्विवेदी व्यापार मंडल अध्यक्ष मुन्ना चौधरी की शासन प्रशासन से बातचीत के बाद माहौल शांत हुआ। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम का गठन कर जल्द गुनहगारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने मौके का किया मुआयना प्रमुख स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने की कार्रवाई शुरू एसडीएम केके सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के साथ पालिका अध्यक्षा प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, आरआई राम भवन, लिपिक पप्पी यादव लेखाकार हरिभूषण सिंह ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के स्थान चिन्हित किये। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन पुलिस कप्तान रवि कुमार, एडीएम पूनम ने 15 दिन के अन्दर पुनः प्राण प्रतिष्ठा कराने की कही बात प्राण प्रतिष्ठा के बाद कराया जायेगा। रुद्राभिषेक पुलिस कप्तान फिर भी कुछ भक्त दुर्गा मंदिर स्थित शिव चबूतरे पर धरने पर बैठे जिनकी मांग जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तब तक धरना रहेगा। अनशन पर बैठे प्रमुख लोगों में वीहिप नगर अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रजापति संघ नगर सह कार्यवाह बृजेन्द्र सिंह, भाजपा सभासद अतुल सिंह चौहान, समाज सेवी हर्षित खन्ना, व्यापारी सुनील गुप्ता आदि।