टीआई की तैनाती न होने से शहर की यातायात व्यवस्था हुई धराशायी

उरई (जालौन) जिला मुख्यालय उरई की यातायात व्यवस्था काफी समय से टीआई विहीन होने के कारण शहर की सड़कों से लेकर फुटपाथ तक भी जाम की चपेट में समाते जा रहे है यहीं वजह है कि शहर की सड़कों से लेकर फुटपाथों पर भी सुबह से लेकर देर रात तक आम जनता को जाम से जूझना पड़ता है।
बताते चले कि शहर की यातायात व्यवस्था को संचालित करने के लिए टीआई की तैनाती होना जरुरी है मगर काफी समय से तैनात टीआई का स्थानांतरण हो जाने की वजह से यह पद खाली चल रहा है यहीं कारण है कि शहर की यातायात व्यवस्था दिन दिनों बिगड़ती ही जा रहीं है। शहर के अम्बेडकर चौराहा से लेकर शहीद भगत सिंह चौराहा के बाद घंटा घर, माहिल तालाब से लेकर मुख्य शाखा इलाहाबाद बैंक तक जाम की स्थिति तो देखने लायक ही बन जाती है जहां से बाइक निकलना तो दूर की ही बात है आम लोगों का पैदल निकलना दुश्वार होता जा रहा है यहीं हालात शहर के राठ रोड और गोपालगंज सब्जी मण्डी का है। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शहर के गणमान्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक से टीआई की तैनाती की मांग उठाई है। जिससे यातायात व्यवस्था में मूलचूल सुधार हो सके।