बहादुर सिंह महाविद्यालय ने निकाली राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता अभियान रैली

उरई (जालौन) राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को बहादुर सिंह महाविद्यालय के प्रांगण से छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली के तहत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने आस-पास के लोगों को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक मतदान होने से अच्छे लोकतंत्र की स्थापना हो सके। रैली बहादुर सिंह महाविद्यालय से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस कॉलेज पर संपन्न हुई। छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और नारों के माध्यम से मतदान का महत्व बताया इस दौरान प्रधानाचार्य कृष्ण मुरारी, अध्यापक बाल कृष्ण वर्मा, सीपी वर्मा, चन्द्रशेखर भारती, प्रदीप पटेल, संजीव पाल, अजय कुमार, अभिलाष व कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रैली में भाग लिया।