क्षेत्रवासियों से मिले प्यार व सहयोग को कभी भुला नहीं जा सकता : राहुल पाण्डेय

कोंच (पीडी रिछारिया) सर्किल में करीब सोलह महीने तक अपनी सेवाएं देने के बाद माधौगढ़ सर्किल हुए स्थानांतरण पर सीओ राहुल पांडे का विदाई समारोह कोतवाली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भावुक हुए सीओ राहुल पांडे ने कहा कि कोंच सर्किल में तैनाती के दौरान उन्हें यहां के लोगों से अटूट प्यार मिला। इसके साथ ही विभागीय अधीनस्थों से भी उन्हें पूरा सहयोग मिला जिससे वह अपने कर्तव्य को निभाने में सफल रहे। इस प्यार और सहयोग को वह कभी भुला नहीं पाएंगे। पुलिस स्टाफ ने भी उनके साथ काम करने के अनुभवों को साझा किया और उन्हें बेहतरीन अधिकारी होने के साथ साथ एक नेकदिल इंसान बताया। विदाई कार्यक्रम में कोतवाल बलिराज शाही ने सीओ का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। एसएसआई आनंद कुमार सिंह, कैलिया एसओ अखिलेश कुमार द्विवेदी, एट इंस्पेक्टर विनय दिवाकर, नदीगांव इंस्पेक्टर आरके सिंह, एसआई सर्वेश सिंह, खेमचंद, मदन पाल, कृष्ण बिहारी मिश्रा, बीएल आजाद, विनय साहू, रामवीर सिंह, रामविनोद, दीवान ललित किशोर चतुर्वेदी, विकास, उपेंद्र, अजय यादव, धर्मराज आदि ने माला पहनाकर सीओ को विदाई दी। सीओ ऑफिस के कर्मचारियों ने सीओ को गुलाबी पगड़ी बांध कर सम्मानित किया और उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर भावभीनी विदाई दी। बलवीर, श्याम चौधरी आदि रहे।