शिक्षा जीवन की सबसे अमूल्य निधि है : बीआर अहिरवार

कोंच (जालौन) कस्बे के गांधीनगर में भीम पुस्तकालय का उद्घाटन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज के मंडलीय वन अधिकारी बीआर अहिरवार ने कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे अमूल्य निधि है। ज्ञानार्जन के लिए पुस्तकालय खोलना समाज के व्यापक हित में है, यह सर्व समाज के बच्चों के अध्ययन के लिए है। वे पढ़ें लिखें और समझें तथा अध्ययन करें। जिन्हें आर्थिक अभाव के कारण पुस्तकें नहीं मिल पाती हैं वे पुस्तकालय में आकर पुस्तकें लें और पढ़ें।
यह पुस्तकालय आज भले ही छोटा है लेकिन निश्चित ही यह आगे चलकर लोगों के सहयोग से एक बड़ी लाइब्रेरी बन जाएगा और पस्तकालय के साथ साथ वाचनालय के रूप में भी पारिवर्तित होगा। उन्होंने इसके लिए प्रबंधक जितेंद्र राय के इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने इस बात पर चिंता भी जताई कि आज पुस्तकालय गुल होते चले जा रहे हैं।
डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक समिति कोंच द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने कहा कि भीम पुस्तकालय ज्ञान के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। यह पहल बहुत अच्छी है जिसका लाभ पूरे समाज को मिलेगा। इस मौके पर पुस्तकालय के प्रबंधक जितेंद्र राय अहिरवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए और लोगों से सहयोग की अपील की। इसके पूर्व मोहल्ला गांधी नगर में भीम पुस्तकालय का उद्घाटन मंडलीय वन अधिकारी प्रयागराज बीआर अहिरवार ने किया।
वहीं लखनऊ से आए नेशनल जनमत के प्रधान संपादक नीरज भाई पटेल एवं ओम नारायण अहिरवार पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन शिक्षक रवींद्रनाथ राम ने किया। कार्यक्रम में आनंद कुमार डीडी, माता प्रसाद, लाखन राणा, उदय राज, सुशील, कीरत , रामप्रकाश, मनोज, बीके, चंदावनलाल, चंद्रभान, मुन्नालाल, शारदा, बसी मास्टर, राकेश कुमार, राज बाबू, उदय, अवधेश कुमार, सूर्य कुमार, अशोक कुमार, राज कुमार, राज मोहन, ज्ञानचंद, प्रधानाचार्य राम बृजेंद्र अहिरवार, अमरेंद्र सिंह, अरविंद विश्वकर्मा प्रधान, अवध बिहारी, रवि अहिरवार, वीरेंद्र राव, वीरेंद्र सुनाया, शिवशंकर सिंह, राम प्रकाश बरार, लक्ष्मी मास्टर पेंटर, राजमोहन आदि उपस्थित रहे।