ग्राम उरगाँव में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का किया गया आयोजन

उरई (जालौन) बुधवार 17 नवम्बर को जनपद जालौन के जालौन तहसील के अंतर्गत ग्राम उरगांव में स्थित बजरंग इंटर कॉलेज परिसर में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संतोष दुबे एवं जनपद जालौन से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ से पूर्व लखनऊ से आए मुख्य अतिथियों का मंच पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि अभिषेक मिश्रा ने सबसे पहले अपने अभिवादन में समाजवादी पार्टी द्वारा कराए गए कार्यों को जनता को और सभी प्रबुद्ध समाज के लोगों को एकजुट होने के लिए आह्वान किया एवं 2022 विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। मुख्य वक्ता के रूप संतोष दुबे ने मंच से भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि सिर्फ समाजवादी पार्टी ही ब्राह्मण समाज एवं किसानों के सम्मान व उनके हकों की लड़ाई लड़ती है। इसलिए हम सभी को 2022 में अखिलेश यादव के समर्थन में वोट देकर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने काम का करना है। कार्यक्रम संयोजक दीपू त्रिपाठी ने मंच से सभी मुख्य अतिथियों का अभिवादन करते हुए स्वागत किया।
मंच पर मौजूद रहे पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय, प्रदीप दीक्षित, सुदामा दीक्षित, अनुरुद्ध द्विवेदी, महेश तिवारी, विवेक, परमात्मा शरण त्रिपाठी, दीपक पांडे, जिला पंचायत सदस्य रामेन्द्र त्रिपाठी, अशोक राठौर, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, राघवेंद्र भदौरिया, महेश शिरोमणि, जीवन वाल्मीकि, सुरेन्द्र मौखरी, अजीत यादव, श्याम यादव, नृपेन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य, संजू कठेरिया जिला पंचायत सदस्य, निर्दोष यादव जिला पंचायत सदस्य, सुरेंद्र यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, शैलेंद्र श्रीवास सभासद, मिर्जा साबरी बेग, शफीकुर्रहमान कशफी, कैप्टन रमाशंकर श्रीवास, रामबाबू कठेरिया, रामजी यादव मौखरी, मुकेश कुठौंदा सभासद, विजय दोहरे सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।