उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

आयुष्मान भारत योजना में झांसी, कानपुर, लखनऊ, ग्वालियर, दिल्ली में भी निःशुल्क उपचार है सम्भव : मुख्य चिकित्साधिकारी

उरई (जालौन) जनपद के लाभार्थी प्रदेश व देश के किसी भी योजनांतर्गत पंजीकृत चिकित्सालयों में करा सकते हैं उपचार, केवल आयुष्मान कार्ड है अनिवार्य।

यदि आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं जिसमे अस्पताल में भर्ती होना अनिवार्य है और आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो आप अपना उपचार प्रदेश व देश के किसी भी पंजीकृत अस्पतालों में उपचार व जांचों की सुविधा निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जनपद जालौन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जनपद में के कुल 14 अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े हैं जिसमे 10 राजकीय व 04 निजी चिकित्सालय है। इन सभी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र लाभार्थी मरीज़ों को सुलभ चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए नियुक्त हैं। अस्पताल में उपचार में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर आयुष्मान मित्रों से सीधा संपर्क किया जा सकता है।

यही नहीं, जनपद के आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थी मरीज़ अपने या परिवार के किसी भी सदस्य के निःशुल्क उपचार के लिए प्रदेश के अन्य जनपदों जैसे झांसी, कानपुर, लखनऊ के साथ ग्वालियर, भोपाल और दिल्ली के भी प्रमुख निजी अस्पतालो में भी उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकता है।

झांसी में योजना से जुड़े 10 प्रमुख निजी अस्पताल है :
1. खुराना हॉस्पिटल
2. लाइफलाइन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल
3. तिरुपति आईसीयू
4. किलकारी हॉस्पिटल
5. माँ वैष्णो हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर
6. चिरंजीव मेडिकल सेन्टर
7. लक्ष्मण सेठ हॉस्पिटल
8. झांसी ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल
9. उपचार हॉस्पिटल
10. सुशीला हॉस्पिटल

जनपद में आयुष्मान भारत योजना के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि जनपद में कुल 105042 लाभार्थी परिवारों में अनुमानतः 5.25 लाख आयुष्मान कार्ड बनाया जाना लक्षित है। जिसमे से अब तक 51.2% परिवारों में कम से कम एक सदस्य का कार्ड ज़िला प्रशासन की ओर से उपलब्ध किया जा चुका है। शेष बचे हुए परिवारों में आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड जनपद के समस्त कॉमन सर्विस सेन्टर पर और पंजीकृत चिकित्सालयों में नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं। साथ ही अब तक 9950 लाभार्थियों का उपचार भी निःशुल्क किया गया है।

कानपुर में योजना से जुड़े 10 निजी अस्पताल जहां निःशुल्क उपचार की सुविधा आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है :
1. फार्च्यून अस्पताल
2. जे के कैंसर इंस्टीट्यूट
3. रामा हॉस्पिटल
4. चांदनी हॉस्पिटल
5. ए एस जी हॉस्पिटल
6. कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
7. मंगला हॉस्पिटल
8. वेदांता हॉस्पिटल
9. एस आई एस हॉस्पिटल
10 न्यू लीलामनी हॉस्पिटल

लखनऊ के 15 प्रमुख हॉस्पिटल जहां आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थी उपचार करा सकते हैं :
1. पीजीआई लखनऊ
2. केजीएमयू
3. डॉ आर एम लोहिया इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंस
4. चरक हॉस्पिटल
5. डॉ ओ पी चौधरी हॉस्पिटल
6. चंदन हॉस्पिटल लिमिटेड
7. ग्रीन सिटी हॉस्पिटल
8. के के हॉस्पिटल
9. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल
10. अजंता हॉस्पिटल
11. विवेकानन्द पालीक्लिनिक एंड इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंस
12. टी एस मिश्रा मेडिकल कॉलेज
13. एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज
14. इंटीग्रल हॉस्पिटल
15. राज चंद्रा हॉस्पिटल

आयुष्मान कार्ड कहाँ बनेंगे :
1. समस्त कॉमन सर्विस सेन्टर
2. समस्त पंजीकृत राजकीय व निजी चिकित्सालय में

क्या दस्तावेज लाने होंगे साथ :
1. प्रधानमंत्री जी का पत्र अथवा मुख्यमंत्री जी का पत्र
2. राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्टर की नकल
3. आधार कार्ड
4. श्रम कार्ड (केवल श्रमिको के लिए)
5. अंत्योदय राशनकार्ड (केवल धारको के लिए)

जानकारी प्राप्त करें :
1. टोल फ्री नंबर : 14555
2. वेबसाइट : https://pmjay.gov.in/
3. पंजीकृत अस्पतालों में आयुष्मान मित्रों से।
4. मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button