ऑल इंडिया जीसीए संघर्ष मोर्चा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

उरई (जालौन) आल इंडिया जीसीए संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय आवाहन पर धरना प्रदर्शन किया तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपते हुए न्याय की गुहार लगाई।
जीसीए संघर्ष मोर्चा ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि तमाम जनपदवासियों ने अपना धन जीसीए आदि कम्पनियों में जमा किया था। जिसकों लेकर चिटफंड कम्पनी फरार हो गयी। जिसको लेकर निवेशक परेशान है। अभिकर्ताओं का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे अभिकर्ता परेशान है। उनके उत्पीड़न को रोका जाये। उन्होनें कहा कि संचालक कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह कोट भाई तथा सहयोगियों की जांच कराई जायें और निवेशकों की धनराशि वापिस कराई जायें। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार कम्पनियों व माफियों को बचा रही है। चिटफंड अधिनियम 2019 सही ढंग से लागू किया जाये। उन्होनें कहा यदि अभिकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं रोका गया तो वह पुलिस उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगें। उन्होनें यह भी बताया कि 22 नवम्बर को संगठन विधानसभा लखनऊ में अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर उदय प्रताप तोमर, शैलेन्द्र, वेद प्रकाश, श्रीकुमार, बलवान, राजेश, संतोष, भीम कुमार, प्रेम नारायण, रमेश, विजयपाल, ओमप्रकाश, शिव प्रकाश, सीताराम, राजेश बाबू, ब्रहम प्रकाश, पान सिंह, सर्वेश कुमार, दिनेश, हरिओम, तिलक सिंह, प्रहलाद, सर्वेश, शिशुपाल, हफीज, शकील, मनोज, आशीष, राजकुमार, जयपाल, रमेश खाबरी, लोमेश चतुर्वेदी, महेन्द्र सिंह, राजा बाबू आदि के अलावा जीसीए सिस्टेक, साई कृपा, मल्टी परपज कोपरेटिव सोसाइटी, पल्स, सहारा आदि लोग मौजूद रहें।