उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सड़क के दोनों किनारे लगे बबूल के पेड़ो से राहगीर हो रहे परेशान

उरई (जालौन)। सरकार द्वारा लोगो को यातायात सुगम करने के लिए जहां पर अच्छी सड़को का निर्माण कराया जा रहा है तो वहीं पर बैठे जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा सरकार की योजनाओ को पलीता लगाया जा रहा है। जिससे आमजन परेशान नजर आ रहा है। क्योकि अच्छी सड़को के किनारे लगे दक्खनी, बबूल के पेड राहगीरो को आये दिन मुसीबत बनते जा रहे है। जिन पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।
जानकारी मे बताते चले कि शासन द्वारा लोगो के आवागमन के लिए अच्छी सड़को का निर्माण कराया जा रहा है। तो वहीं पर जिम्मेदारो द्वारा की जा रही लापरवाही का सामना लोगो को करना पड रहा है। जिसका कारण है कि हाइवे के किनारे बड़ा गाॅव स्थित मोड़ से लेकर रेलवे क्रासिंग तक दोनो ओर दक्खनी, बबूल के पेडो ने सडक किनारे अपना कब्जा फैला लिया है। जिसके कारण वहां से गुजरने मे वाहन चालको व राहगीरो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इतना ही नही बबूल के पेड़ो के कारण रिनियां गाॅव से निकलने वाले लोग अचानक सड़क पर आ जाते है। जिससे वाहन चालक एकाएक घबरा जाता है। इतना ही नही अगर देखा जाये तो उक्त सडक के किनारे हालत यह है कि दोनो तरफ सडक किनारे खडे बबूल के पेडो ने रास्ता को अवरूद्ध कर दिया है। जिसके कारण वहां से गुजरने वाले लोगो को बडी मुसीबत का सामना करना पड रहा है। वाहन चालको को परेशानी उस समय बढ जाती है जब दो वाहन बगल से आ जाते है तथा तीसरा पैदल जाने वाला व्यक्ति आखिर कहां जाये क्योकि बबूल की झाडियो के कारण वह सडक के किनारे तक नही पहुच पाता और देखते ही देखते वह दुर्घटना का शिकार हो जाता है। कभी-कभी तो हालत यह होती है कि झाडियो मे छिपे अन्ना जानवर अचानक निकलकर वाहन के सामने आ जाते है जिसके कारण अचानक ब्रेक लगाने पर अधिकांश दोपहिया वाहन चालक चुटहिल हो जाते है। अब तक किसी भी संबंधित अधिकारी पीडब्लूडी विभाग व वन विभाग द्वारा सडक किनारे सडक पर फैले घने बबूल की टहनियो को नही कटवाया। जिसके कारण आये दिन कोई ना कोई व्यक्ति चुटहिल हो जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button