यातायात माह ! यातायात पुलिस ने दो दर्जन वाहनों का किया चालान
वाहनों पर लगाए रेडियम स्टीकर, चालकों को किया जागरूक

कोंच (पीडी रिछारिया) यातायात माह नवंबर को लेकर यातायात पुलिस ने सोमवार को वृहद चेकिंग अभियान चलाया और दो दर्जन वाहनों का चालान किया। नगर में तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर रेडियम स्टीकर (रिफलेक्टर) लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया।
यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर रामविशाल सिंह की अगुवाई में हेड कांस्टेबल विमलेश कुमार, रामप्रसाद, चंद्रपाल, गंगाशरण द्विवेदी आदि ने नगर के व्यस्ततम मार्कंडेयश्वर तिराहे पर चेकिंग लगाई। वहां से गुजरने वाले ट्रक, बस, तिपहिया व चार पहिया वाहनों को रोक कर इन वाहनों के आगे पीछे रेडियम पट्टी लगाई। सब इंस्पेक्टर ने वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित सवारियां बैठाने, वाहनों की गति नियंत्रित रखने, निर्धारित साइड पर ही वाहन चलाने, जल्दबाजी में ओवरटेक न करने, वैध प्रपत्र साथ लेकर चलने, सड़क संकेतकों का पालन करने के प्रति जागरूक किया।
सब इंस्पेक्टर ने वाहन चालकों से कहा कि जरा सी लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है और घर परिवार की खुशियां छीन सकती है इसलिए यातायात नियमों का पालन सदैव करें। देश में प्रतिदिन लापरवाही और जल्दबाजी में हजारों घटनाएं घटित हो रहीं हैं। इन घटनाओं से सबक लेने की जरूरत है। यातायात पुलिस ने विभागीय सरकारी जीप पर कसे लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर के अंदर भ्रमण कर आमजनों को भी यातायात नियमों के बारे में बताया व पत्रक बांटे। उधर, यातायात पुलिस ने सीट बेल्ट और हेल्मेट लगाए बगैर ही सड़क पर दौड़ रहे दो दर्जन चार पहिया वाहनों व बाइकों का चालान किया।