पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

कोंच (पीडी रिछारिया) गौवंश को लहूलुहान करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है। उक्त मामले को लेकर गौवंश पालक ने बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया के साथ मिलकर तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरौरा निवासी विकास राजावत पुत्र राकेश कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गुरुवार को वह अपनी गाय को खेतों में चारा खिलाकर वापस गाय को हांककर घर लौट रहा था। रास्ते में गाय आगे निकल गई तभी गांव के ही पवन पाल पुत्र हरवंशी, रमेश पाल पुत्र सूरज व बृजकिशोर पाल पुत्र सुरेन्द्र ने कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से गाय को बुरी तरह मारापीटा जिससे उसकी गाय लहूलुहान होकर मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई। विकास ने प्रार्थना पत्र में बताया कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले को लेकर उक्त तीनों लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।