मनु स्मृति को मानने वाले लोग पिछड़ों का भला नहीं चाहते हैं : पूर्व मंत्री

उरई (जालौन) भाजपा की सरकार मनु स्मृति को मानने वाले लोगों की सरकार है जो हमेशा वंचितों, शोषितों, दलितों और पिछड़ों का भला नहीं चाहती है उक्त बात आज पार्टी कार्यालय उरई में नाई याज्ञिक समाज की बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी ने कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रहीं हैं और आरक्षण को समाप्त करने की साज़िश कर रही है। भाजपा ने झूठे वादे करके जनता का वोट लिया और सत्ता हासिल कर ली और आज मनमाने तरीके से शोषण और उत्पीडन करने में लगी है। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा अन्याय अति पिछड़ा वर्ग की जातियो में लुहार बढ़ई, नाई, कुम्हार, तेली, तमोली, भरभूजा, कढ़ेरा, कहार, निषाद आदि जातियों पर हो रहा जिनका 40%बोट है। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों की अगर कोई हितैषी है वो समाजवादी पार्टी है और समाजवादी पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा शोषित, वंचित, पीड़ित, गरीब, दलित, पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाले नेता है इसलिए सभी को एकजुट होकर 2022 में सपा प्रत्याशियों को जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है तभी हम सभी को सुरक्षा और सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि सविता समाज का नाता समाजवादी पार्टी से बहुत पुराना है उन्होंने कहा कि डा लोहिया का जन्म वैश्य परिवार में हुआ था लेकिन लालन पालन सविता समाज में हुआ। उन्होंने कहा कि 1977 में याज्ञिक समाज में जन्में कर्पूरी ठाकुर ने सविता सलमानी समाज के लोगों को सम्मान और आरक्षण दिलाया। उन्होंने याज्ञिक समाज सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी के बहकावे में न आये और 2022 में सपा को जिताये। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह यादव, मानसिंह वर्मा, महासचिव जैनुलाबदीन, कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन आमीन खां, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, वरिष्ठ नेता विवेक यादव, विधानसभा अध्यक्ष उरई भानू राजपूत, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव, माजिद खां, महेंद्र कठैरिया, जीवन प्रताप बाल्मीकि, कैप्टन रमाशंकर सिंह, महेश शिरोमणि, संतोष कोरी, शैलेन्द्र शिरोमणि, अमर सिंह चंदेल, ब्लाक अध्यक्ष जालौन कृपाल सिंह गुर्जर, ब्लाक प्रभारी दिनेश जैसारी, उरई नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, महासचिव शबीउददीन, पूर्व नगर अध्यक्ष इकवाल मंसूरी, नगर अध्यक्ष जालौन, सोनू मंसूरी जालौन, सुरेंद्र सिंह राजपूत, कय्यूम करीमी, विनोद दोहरे, सविता, सैन समाज से सीताराम याज्ञिक फौजी, प्रमोद सविता ओंता, बिक्कू याज्ञिक, संतोष याज्ञिक, विमल याज्ञिक, उमेश सबिता, छोटे सविता, मुकेश सैन, रामबाबू सैन, निक्कू ओमरे, सहित सैकड़ों याज्ञिक, कुलदीप याज्ञिक, शत्रुघ्न सिंह याज्ञिक, पवन याज्ञिक, मनोज सविता, मंगली याज्ञिक, ओमप्रकाश सविता, सुरेश सविता समाज के लोगों सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।