उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सपाईयों ने खाद बीज पानी आदि की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

उरई (जालौन) जिले में किसानों की खाद पानी की किल्लत को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन को ज्ञापन सौंपा।

जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव व पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस समय किसानों की बुबाई का काम चल रहा और किसानों को खाद, बीज, पानी की आवश्यकता है। खाद्य के लिए किसान परेशान हैं वही खाद्य की कालाबाजारी हो रही है और चौगुने दामो पर बेची जा रही। खाद्य की किल्लत को लेकर किसान अपनी जान गंवा रहा है। नलकूप खराब पड़े हैं। किसानों के खेतों में पानी नहीं मिल रहा है। जहां ट्यूबवेल ठीक है तो विजली नहीं और जहां बिजली है तो ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। किसान बिजली, नलकूप, खाद, बीज आदि की किल्लत से परेशान हैं। उन्होंने जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन से मांग की है कि समय रहते किसानों की समस्यायों का निस्तारण किया जाये अन्यथा की स्थिति में पार्टी किसानों के सहयोग में आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर उपाध्यक्ष मान सिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंह यादव, जिला महासचिव जैनुलाबदीन, कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, महिला ज़िला अध्यक्ष मांडवी निरंजन, कुसुम सक्सेना, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष जीवन प्रताप बाल्मीकि, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हाजी जमील मंसूरी, मानसिंह पाल, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, आमीन खां, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव, नगर अध्यक्ष उरई वेद प्रकाश यादव, आरिफ मंसूरी, महासचिव शबीउददीन, अशरफ मंसूरी, पूर्व नगर अध्यक्ष जालौन इकवाल मंसूरी नगर अध्यक्ष जालौन, सानू मंसूरी, अनिरूद्घ द्विवेदी, राजकुमारी यादव, रेखा परिहार, सुमन गोस्वामी, कामता प्रसाद यादव, कढ़ोरे मंसूरी महेश शिरोमणि, कैप्टन रमाशंकर सिंह, गुलाब सिंह जाटव, अमर सिंह चंदेल, शैलेन्द्र श्रीवास, नेतराम निरंजन, विजय दोहरे, प्रमोद रिछारिया, अनिल चतुर्वेदी, रमेश मिश्रा, अनुपम मिश्र, आलोक महान पूर्व उपाध्यक्ष, कृष्ण नारायण कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button