बड़ी सादगी के साथ निकाला गया जुलूस ए मुहम्मदी

उरई (जालौन) मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर अंजुमन फिदायाने रसूल की जानिब से निकलने वाले जुलूसे मुहम्मदी को ज़िला प्राशासन जारी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए बड़ी ही सादगी के साथ निकाला गया। यह जुलूस शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बजरिया से शुरू हुआ जो डिलाइट टेलर वाली गली होते हुए शहीद भगतसिंह चौराहा, अस्पताल गेट, स्टेट बैंक चौराहा होते हुए बजरिया पहुंच कर तकरीर होने के बाद समाप्त हो गया।
जुलूसे मुहम्मदी में सबसे आगे मुस्लिम समाज के धर्मगुरु और मौलाना बड़ी संख्या में साथ चल रहे थे। इसके अलावा महिलाएं, बच्चों और युवाओं में जुलूसे मुहम्मदी के दौरान अच्छा खासा जोश दिखाई दे रहा था और वह जुलूस के दौरान धर्मिक नारे जोरशोर के साथ लगाते चल रहे थे। तो वहीं जुलूस में शांति व्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। जुलूसे मुहम्मदी के संयोजक जमील अहमद क़ादरी, हाफिज़ मंजूर, शबीउद्दीन, क़ारी शम्सुल कमर, शहर क़ाज़ी शकील बेग, हाफिज़ फ़िरोज़ रहमानी सदर, नासिरुद्दीन एडवोकेट, आमीन खान, शफीकुर्रेहमान कशफी, हाफिज़ अज़ीज़, शफ़ीक़ खान, अलीम, नबीउद्दीन, जमाल खान थापा, राजू भाई, अक़ील बरकाती तौसीफ रहमानी आदि लोग मौजूद रहे।