जिलाधिकारी ने फीता काटकर संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का किया शुभारंभ

उरई (जालौन) संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा द्वारा फीता काटकर तथा जिला अस्पताल उरई के मुख्य द्वार से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग फ्रंट लाइन वर्कर आशा आगनवाडी के माध्यम से बुखार के रोगियों का चिन्हीकरण, जांच उपचार की व्यवस्था कोविड संदिग्ध की पहचान तथा जाँच की व्यवस्था क्षय रोगियों का चिन्हीकरण तथा बलगम जाँच की व्यवस्था, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण तथा बलगम जाँच की व्यवस्था कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण तथा उपचार की व्यवस्था करें। पंचायतीराज विभाग तथा नगर विकास विभाग मच्छर जनित स्थितिया ग्राम में साफ सफाई अभियान चलाकर, नरेगा, शिक्षा विभाग साफ सफाई एवं स्वास्थ्य के सम्बन्ध में अभियान चलाकर जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा। कृषि विभाग चूहे निरोधी गतिविधियाँ सम्पन्न करायेगे। रैली के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन डी शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ० अवनीश कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एस डी चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।