डीवीसी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) की संगोष्ठी का किया गया आयोजन

उरई (जालौन) दयानंद वैदिक महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड की जिला परिषद की बैठक एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) की संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय श्रीवास्तव ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 5 नवीन वोटरों इपिक कार्ड वितरित किए गए एवं पांच नवीन मतदाताओं द्वारा अपना फॉर्म 6 जमा किया गया।
मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में एक कार्य योजना तैयार की गई जिसे मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल द्वारा अवगत कराया गया कि 1 जनवरी 2021 से 1 जनवरी 2022 तक जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रही है को शत प्रतिशत वोटर बनाया जाना अति आवश्यक है। इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विद्यालय के प्रधानाचार्यो को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही जिला जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, युवा मंगल दल, एनएसएस तथा प्रेस मीडिया को जोड़कर कार्यक्रमो को चलाया जाए। आज के कार्यक्रम में डीवीसी एवं गांधी महाविद्यालय के रोवर तथा रेंजर्स ने गीत के माध्यम से वोटर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रहसन तथा गीत के माध्यम से मनमोहक जागरूकता के कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया। इस कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल तथा एसओसी झांसी पूनम संधू जनपद के समस्त महाविद्यालय विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।