उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
माधौगढ़ कोतवाली प्रभारी ने अजय कुमार ने अर्द्धसैनिक बलों के रुकने की व्यवस्था का लिया जायजा

माधौगढ़ (जालौन) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों के रुकने की व्यवस्था का जायजा इंस्पेक्टर अजय कुमार अवस्थी ने कैलोर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में लिया।
फोर्स को रुकने की व्यवस्था पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही की गई है। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर कमरों की साफ-सफाई, बिजली, पानी, शौचालय आदि के बारे में जानकारी लेते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य से बात की। विदित हो कि 20 फरवरी को तीसरे चरण में जिले में मतदान होना है। माधौगढ़ विधानसभा के लिए अर्धसैनिक बलों के रुकने की व्यवस्था पॉलिटेक्निक कॉलेज में है। व्यवस्था में कोई परेशानी या अव्यवस्था ना हो इसके लिए इंस्पेक्टर अजय कुमार अवस्थी लगातार कॉलेज प्रशासन के संपर्क में है और अपने स्तर से व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटे हुए हैं।