कालपी में पीएम आवास के लाभार्थियों को सौंपी गई चाभी, दिए प्रमाण पत्र

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा नगर के विभिन्न मोहल्लों में दिये गये प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 51 आवासों का कार्य पूर्ण होने पर उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार द्वारा पालिका के जन प्रतिनिधियों व पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में चाभी सौंपी गई।
मंगलवार की दोपहर नगर पालिका परिषद कालपी के रैन बसेरा में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की मौजूदगी में तथा पालिकाध्यक्षा के प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार व भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय के अलावा सभासदों तथा पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण को मौजूद लोगों को दिखाते हुये जागरूक किया गया तथा जिन लाभार्थियों के आवास निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका हैं उन सभी प्रमाणपत्र देते हुये आवासों की चाभी सौपी गयी।उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने उपस्थित लोगों को बिंदुवार जानकारी देते हुये प्रधानमंत्री की इस योजना के बारे में जागरूक किया। इसके उपरांत उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास की योजना बराबर चल रही है पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ भरपूर ले जिन लोगों के पास आवास नहीं है वह किराए पर रह रहे हैं गरीबी के चलते हुए अपना खुद का मकान नहीं बना सकते हैं ऐसे लोग अभिलेख सहित प्रधानमंत्री आवास के खातिर ऑनलाइन पंजीकरण कराएं यदि लाभार्थी पात्र है तो ऐसे पात्र व्यक्तियों को आवास मिलेगा योजना से नगर में रह रहे कई परिवार को आवास मिले हैं। जो आज अपने आवास में सकुशल तरीके से रह रहे आवास के खातिर दिए गए पैसों को आवास में ही लगाएं उसका दुरुपयोग न करें व आवास बनेगा तो आप तथा आपके पुत्र नाती पंथी के उपयोग में सदा रहेगा। चेयरमैन पुत्र जगजीवन अहिरवार ने आए हुए अतिथि व सभासदों तथा मौजूद नगर वासियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। लाइव प्रसारण में मौजूद लोगों में आरआई राम भवन सिंह सफाई निरीक्षक अनूप राजपूत, दिलीप पाठक, राजेंद्र साहू सभासद, सैयद अजीज अहमद उर्फ गुड्डू सभासद, हरिनारायण सभासद, प्रतिनिधि कल्लू मस्तान, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।