उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

उरई/जालौन। आजाद समाज पार्टी की विधानसभा चुनावों को देखते हुए मंडल समीक्षा बैठक शहीद चन्द्रशेखर आजाद शिक्षण संस्थान करसान रोड़ पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़गढ़ के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार गौतम कोरकमेटी के सदस्य ने की तथा बैठक का संचालन बुंदेलखंड सह प्रभारी अरविंद भौतिक ने की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील चित्तौड़गढ़ ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में सफलता पाने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र के बूथों को मजबूत करना होगा तभी चुनाव में सफलता पायी जा सकती है। इस मौके पर प्रमुख रूप से बुंदेलखंड प्रभारी चंद्रदत्त गौतम, मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा जयश्री, मंडल प्रभारी शिवम चांदनी, मंडल कोषाध्यक्ष रविन्द्र चौधरी (पुल्ली पत्रकार), जिलाध्यक्ष अतुल गौतम, सूरज सिंह कुशवाहा, मलखान सिंह, दीपू गौतम, सोनू गोयल, अमर सिंह, गोलू, नीलेश, किशन कुमार, चन्द्रप्रकाश, सत्यम, कुंवर सिंह, विजय चौधरी, रवि दोहरे सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button