उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ग्राम डिकौली जागीर की महिलाओं ने कार्यकत्री एवं समूह सखी पर खाद्य सामग्री वितरण में गोलमाल करने का लगाया आरोप

उरई/जालौनआंगनवाड़ी केन्द्र डिकौली जागीर में कार्यरत कार्यकत्री एवं समूह सखी द्वारा मिल जुलकर बच्चों को वितरण करने वाली खाद्य सामग्री तथा समूह का रूपया निकालकर आपस में मिल बांटकर खा लिया जाता है। जिससे गांव के नौनिहालों धात्री व गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। इससे नाराज महिलाओं ने जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन को शिकायती पत्र सौपते हुए मांग की है कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की जायें तथा दोषी पाये जाने पर कार्यकत्री एवं समूह सखी के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायें। जिससे गांव वालों को सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ गांव की महिलाओं व बच्चों को मिल सकें।
विकासखण्ड रामपुरा क्षेत्र के ग्राम डिकौली जागीर निवासी महिलाओं ने डीएम को शिकायती पत्र सौपते हुए अवगत कराया कि गांव डिकौली में आंगनवाडी केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जहां पर सरकार द्वारा तमाम योजनायें देने के निर्देश कार्यकत्री व समूह सखी को दिए गए है। मगर यहां पर आंगनवाडी केन्द्र पर तैनात कार्यकत्री सुनीता व समूह सखी चित्रगंधा द्वारा मिलकर आंगनवाडी केन्द्र पर नौनिहालों, गर्भवती व धात्रियों को वितरण करने वाली खाद्य सामग्री का दोनो लोग आपस में मिलकर बन्दरबांट कर लेती है। किसी भी बच्चे, धात्री व गर्भवती महिलाओं को सामग्री वितरण नहीं की जाती। खाद्य सामग्री दोनों लोग मिलकर ब्लैकमेल करते हुए बाजार में बेच देते है। जब कार्यकत्री व समूह सखी से गांव की किसी महिला द्वारा सामग्री वितरण के संबंध में बात की जाती है तो वह गोलमोल जबाब देते हुए लडने पर आमादा हो जाती हैं। उक्त महिलायें अपनी हेकडी दिखाते हुए गांव की महिलाओं को धमकाते हुए कहती है कि यह हमारा काम है। हमे क्या करना है क्या नहीं। आप लोग होती कौन हो। हमे सभी विभागीय अधिकारियों को लेन देन करना पडता है। इससे हम चाहे सामग्री बेचे या बांटे हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता है। विभाग हमारे साथ है। महिलाओं ने बताया कि लगभग 3 माह से खानापूर्ति करते हुए अपने चहेती महिलाओं को थोडी बहुत सामग्री बितरण कर देती है बांकी सभी सामग्री केा बाजार में बेच दिया जाता है। महिलाओं ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण का अवलोकन करें। सामग्री वितरण में की गई शिकायत की गहनता से जांच करते हुए गांव में महिलाओं को बुलाकर पूंछतांछ करें। जिससे कार्यकत्री व समूह सखी की हकीकत सामने आ सकें। उन्होनें कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर कार्यकत्री व समूह सखी पर कडी कार्यवाही की जायें। इस मौके पर सुनीता, रामादेवी, कोमेश्वरी, बुद्धश्री, संगीता, अनीता, सुनीता, कविता, सहित अनेक महिलायें मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button