दूध सहित अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु खाद्य सचल टीम ने चलाया विशेष अभियान

कालपी/जालौन। दूध व खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोक थाम के लिए खाद्य सचल दल टीम ने कालपी में विशेष अभियान चलाकर पांच लोगों के दूध के सैम्पुल लेकर जांच के लिए भेजा गया तथा खाद्य सचल दल टीम को देखकर स्थानीय दुकनदारों में हड़कम्प मच गया तथा दुकानों में ताला डालकर भाग गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश पर खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट की रोकथाम के लिए शुक्रवार को खाद्य सचल दल टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह यादव, दिनेश चन्द्र, बृजमोहन गुप्ता, राहुल शर्मा ने कालपी में विशेष अभियान चलाते हुए कल्लू चौहान महेवा का दूध का नमूना लिया तथा लाइसेंस न पाये जाने पर नोटिस जारी किया तथा किसान विकास डेयरी पुखरायां से चार पहिया वाहन से सोनू यादव द्वारा कालपी लाये जा रहे दूध का नमूना लिया गया तथा ग्राम नरहान निवासी मानसिंह व ग्राम भलार निवासी मोहर सिंह व ग्राम कुटरा निवासी गुड्डू का मिश्रित दूध का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया नगर में आयी खाद्य सचल दल टीम को देखकर बाजार में हड़कम्प मच गया तथा अनेक दुकानदार अपनी अपनी दुकान बन्द कर भाग गये।