11 कन्याओं के हाथ हुए पीले, धूमधाम से सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह समारोह

उरई/जालौन। शहीद वीर अब्दुल हमीद सामाजिक समिति एवं कार्यक्रम अध्यक्ष हमीद शाह कादरी ने कमेटी लोगों के सहयोग से आज रविवार को सुपर मार्केट जेल रोड रजिस्ट्रारी आफिस के पीछे मनीष अग्रवाल (काजू सेठ) ग्राउंड उरई में 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का काम कर दिखाया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिन्दू-मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 11 कन्याओं के हाथ पीले किये गये।जिनमें नौशाद खान संग फरीन खान, मुस्ताक संग साहिबा बानो, शैलेंद्र कुमार संग जूली, मोनू सिंह संग दीक्षा, समीर अली संग अजमेरून, अनिल संग शिवानी, सानू खान संग रोशनी बानो, स्वतंत्र संग दीक्षा, लुकमान संग निशा, आशिक खान संग हिना तथा नसीम संग सम्मी शामिल है। संस्था के अध्यक्ष हमीद शाह कादरी ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में कार्यक्रम उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कार्यक्रम सरपरस्त जुल्फकार अहमद सज्जन भाई, समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले, कार्यक्रम संरक्षक दिलीप दुवे रिनियां, कार्यालय प्रभारी मगन मंसूरी, दरयाव सिंह यादव, समाजसेवी घनश्याम सिंह बाबू जी राजेंद्र नगर उरई (कनेछा), समाजसेवी प्रबल प्रताप सिंह अटागांव, विशेष सहयोगी लालसिंह पांचाल आदि का सहयोग विवाह कार्यक्रम सम्पन्न करवाये जाने में सहयोग रहा है।