आटा पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार

उरई/जालौन। आटा पुलिस द्वारा 1 सितंबर 2021 को दो शातिर अभियुक्तों को दो अवैध पिस्टल 32 बोर एवं दो अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया जिस के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उक्त सम्बन्ध में खुलासा किया।
खुलासे के माध्यम से अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर थाना आटा प्रभारी शिवगोपाल वर्मा एवं पुलिस टीम की तत्परता के चलते दो अभियुक्तों को अवैध असलहे के साथ थाना क्षेत्र आटा के उकासा भदरेखी जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास 1 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुए अभियुक्त प्रदीप कुमार निरंजन उर्फ मुन्ना पुत्र गोविंद नारायण निरंजन एवं राहुल तिवारी पुत्र रामजी तिवारी हैं। इनके पास से दो पिस्टल 32 बोर देसी एवं दो तमंचा 315 बरामद किया गया। जिनसे पूँछतांछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम ये असलाह बेचने के लिए यहां आए हुए थे और ग्राहक का इंतजार कर रहे थे तभी आटा पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल तिवारी का इससे पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा उप निरीक्षक रविशंकर मिश्रा उप निरीक्षक मोहित कुमार यादव कॉन्स्टेबल सचिन एवं कॉन्स्टेबल आनंद उमराव मौजूद रहे। इस संबंध में थाना आटा में मु० अ० सं० 175/21 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल तिवारी एवं मु० अ० सं० 176/21धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रदीप कुमार निरंजन पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई।