बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का आगमन 27 अगस्त को, तैयारियाँ हुईं पूरी

उरई। 27 अगस्त 2021 को प्रातः 11 बजे बहुजन समाज पार्टी जनपद जालौन के तत्वाधान में उरई स्थित जानकी पैलेस जालौन रोड पर प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान सुरक्षा एवं तरक्की आदि को लेकर एक विचार गोष्ठी के माध्यम से ब्राह्मणों को पार्टी के प्रति रिझाने का कार्य किया जाएगा जिसमें जनपद के तमाम प्रबुद्ध लोग उपस्थित होंगे।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के माननीय सतीश चन्द्र मिश्रा एड. राष्ट्रीय महासचिव एवं संसद सदस्य राज्यसभा होंगे। जिसको लेकर पार्टी में काफी जोश एवं उत्साह देखा जा रहा है और उनके आगमन से पूर्व जनपद जालौन के उरई नगर स्थित जानकी पैलेस में पार्टी के जिम्मेदार लोगों के द्वारा युद्ध स्तर पर स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें सभी कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ अपने दायित्वों को निभा रहे हैं।
उक्त अवसर पर बुंदेलखंड प्रभारी डॉ० बृजेश जाटव, जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी, मुख्य सेक्टर प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा एड., सेक्टर प्रभारी जगदीश प्रजापति पूर्व मंत्री, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी माधौगढ़ गिरीश अवस्थी, नारायण हरि अवस्थी, आशीष पाठक, पंडित संजीव थापक ब्यौना, सुरेश तिवारी इकहरा, डॉ. अवनीश दीक्षित मंडल संयोजक ब्राह्मण समाज, अंशुमान दीक्षित एड. विधानसभा संयोजक ब्राह्मण समाज, बृजमोहन दीक्षित, राघवेन्द्र पांडेय जिला पंचायत सदस्य, रवि मिश्रा, दीपू द्विवेदी हरकौती, मनोज कुमार याज्ञिक जिला पंचायत सदस्य, रफी उद्दीन पन्नू, सेक्टर प्रभारी, मानवेन्द्र निरंजन जिला सचिव, मनीष आंनद, मुख्य सेक्टर प्रभारी, सोमेंद्र पाल भेंपता, विधानसभा अध्यक्ष सदर किशुन लाल पाल, राजू पत्रकार आदि रहे।