उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

पिछड़े वर्ग की जनगणना किये बिना उनका उत्थान संभव नहीं : शिवराम कुशवाहा

उरई। टीम बदलाव के तत्वाधान में रघुवीर धाम में एक सभा आयोजित की गयी। जिसमें अगस्त माह में बहुजन तथा पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने वाले महापुरुषों के विचारों पर प्रकाश डाला गया।

नेशनल जनमत के एडिटर नीरज भाई पटेल ने यश्कायी फूलन देवी के जीवन चरित्र पर प्रकश डालते हुए कहा कि समाज में हर वो स्त्री सम्मानीय है जो बलात्कारियो के विरुद्ध आवाज उठायें। पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर श्री दद्दू प्रसाद सामाजिक जिम्मेदारी निभाए किसी को संतोष नहीं मिल सकता।

अर्जक संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती जी ने बताया कि अन्ध विश्वास और पाखंड ही भारतीयों के पिछड़ेपन का कारण है। तथागत गौतम बुद्ध के अनुयायी डॉ० रामाधीन ने जनता से प्रश्न किया कि क्या हुम बाबा साहब के सपनो का भारत बना रहे है या फिर अपने जीवन को ऐसे ही जिए जा रहे है। इस सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम में दूर दूर से हर वर्ग और समुदाय के लोगो ने शिकरत की और फूलन देवी, अवन्ती बाई लोधी, नारायणा गुरु, महामना राम स्वरुप वर्मा, बीपी मंडल, ललई सिंह यादव को याद किया गया।

टीम बदलाव के प्रमुख सदस्य रीतेश वेरमा असिस्टेंट प्रोफेसर गाँधी महाविद्यालय उरई ने विचार रखा कि सामजिक कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए और जो सदस्य अपने सम्पूर्ण परिवार सहित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगा उसे सम्मानित किया जायेगा। टीम बदलाव के सक्रिय सदस्य श्री प्रवेश कुमार मटर व्यवसायी ने अपने समूर्ण परिवार सहित भाग लिया।

विधायक प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्त्ता आरपी निरंजन ने कहा कि मैं हर कमज़ोर साथी की उन्नति में कन्धा से कन्धा मिलकर चलूँगा। सेंट्रल बैंक के पूर्व मैनजर कटियार जी राम स्वरुप वर्मा के साथ जुड़े हुई यादें साझा की। पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा ने शिक्षा और जनगणना के महत्व को बताया। कार्यक्रम के इस मौके पर संबिधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी और संविधान के आदर्शो को परिलक्षित करने का संकल्प लिया गया।

जिसमे मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष अजय गौतम, संत गाडगे समिति से अजय प्रकश श्रीवास, मनीष श्रीवस, रवि श्रीवास, सामाजिक कार्यकर्त्ता भगवती पंचाल, अनिल सोनी मानवेन्द्र सिंह, राजकुमार सैनी अध्यापक, अतुल अहिरवार प्रवक्ता एसआरपी, दिनेश निरंजन प्रवक्ता, मिस्टर सिंह, राकेश कुमार, प्रताप यादव, भानु यादव, शशिकांत छानी, अनिरुद्ध निरंजन, श्रवण कुमार, प्रदीप निरंजन, आल आरक्षित संघ के जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह, इन्द्रपाल सिंह, पुनीत भारती प्रधानाचार्य आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज, महिला शक्ति के रूप में वंदना निरंजन, वंदना वर्मा, शिखा, सुष्मिता एवं टीम बदलाव की मीडिया जिसमें सुनील कुशवाहा, रविन्द्र गौतम, शैलेन्द्र याज्ञिक, राहुल अलाईपुरा, प्रदीप महतवानी अतुल शास्त्री, राहुल कुशवाहा, शुभम यादव सहित ग्रामीण किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button