जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नवनिर्मित बस स्टैण्ड का किया निरीक्षण

उरई/जालौन। कोंच बस स्टैण्ड उरई में बसों के आने-जाने से जाम की स्थिति को देखते हुये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा नवनिर्मित प्राईवेट स्टैण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्य के प्रगति धीमी पाये जाने पर कार्यदायी संस्था को कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने बस स्टैण्ड के अन्दर विद्युत पोल को शीघ्र हटाये जाने के भी अधिशाषी अभियन्ता विधुत को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बस स्टैण्ड के अन्दर मिट्टी के ढेर को देखते हुये कहा कि इसका समतलीयकरण करते हुये इस पर खड़ंजे बिछा दिये जाये।
उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि यह कार्य प्रत्येक दशा में दस दिन के अन्दर पूर्ण कर लिये जाये जिससे अगली बार निरीक्षण के समय सभी कार्य पूर्ण पाये जाये। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई विमलापति सहित रोडवेज के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।