नगर के चूड़ी मार्केट में स्थित इमाम चौक खाली कराने के संबंध में महिला ने दिया ज्ञापन

उरई। गुरुवार को उरई के बजरिया स्थित बलदाऊ चौक (चूड़ी मार्केट) में बने इमाम चौक को खाली कराने के संबंध में जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया गया।
शिकायती पत्र के आधार पर शिकायतकर्ता श्रीमती अख्तरी बेवा पत्नी मुहम्मद इब्राहिम एवं शीबू पुत्र स्व० नूरे निवासी मोहल्ला तुलसी नगर कस्बा थाना उरई जनपद जालौन ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय श्री नबी बख्श (नब्बी पहलवान) के नाम का इमाम चौक बलदाऊ चौक चूड़ी मार्केट उरई में लगभग 100 वर्ष पुराना स्थित है उपरोक्त इमाम चौक में एक शख्स अवरार अहमद पुत्र अब्दुल करीम निवासी मोहल्ला शिवपुरी उरई को प्रार्थी के दादा स्वर्गीय श्री नबी बख्स पहलवान ने सामान रखने के लिए दी थी जिस पर अवरार अहमद ने कहा था कि जब तुम लोगों को जरूरत पड़ेगी तो हम अपनी स्वेच्छा से खाली कर देंगे। लेकिन अब प्रार्थी गणों को इमाम चौक की खोह (दुकान) की आवश्यकता है क्योंकि वहां पर ताजिया का सामान रखने में बड़ी दिक्कत होती है। जिस पर 15 अगस्त 2021 को अवरार अहमद से दुकान खाली करने के लिए कहा तो अवरार अहमद ने अभद्र गालियां दी और धक्का मार कर भगा दिया साथ ही यह भी कहा कि अगर दोबारा आए तो तुम लोगों को जान से मार देंगे उक्त व्यक्ति एक धनवान झगड़ालू मुकदमे बाज एवं आपराधिक व्यक्तियों से सांठगांठ रखता है जबकि हम प्रार्थी गण गरीब हैं और कानून में आस्था रखने वाले व्यक्ति हैं इसलिए इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से निवेदन है कि प्रार्थी का इमाम चौक शीघ्र अति शीघ्र खाली कराया जाए क्योंकि मोहर्रम का त्यौहार है और प्रार्थी गण की जान व माल की सुरक्षा की जाए।