उच्च शिक्षा क्षेत्र में बद्रीप्रसाद महाविद्यालय का योगदान अतुलनीय : भानुप्रताप

कोंच (पी.डी. रिछारिया) नगर के महेशपुरा रोड पर स्थित सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस समारोह, युवा महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह भव्यता के बीच संपन्न हुआ। साथ ही सेठ बद्रीप्रसाद हॉस्पिटल का भी इस अवसर पर उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा द्वारा किया गया।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्याम नारायण हूंका की अध्यक्षता में संजोए गए कार्यक्रम में केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथियों में राज्यमंत्री प्रतिनिधि रविकांत दुवे, उरई पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा, रामपुरा चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख रानी देवी, अवध शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा द्वय उदयन पालीवाल, बृजभूषण सिंह मुन्नू, संजय त्रिपाठी, समरपाल सिंह, विनोद अग्निहोत्री, अभिमन्यु सिंह डिंपल, अनिल अग्रवाल दतिया वाले आदि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत राज्यमंत्री द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर की गई, तदोपरांत छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शायर मन्नू पेंटर ने भी शानदार स्वागत गीत गाया। महाविद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष हूंका, असिस्टेंट डायरेक्टर आशीष हूंका, कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने राज्यमंत्री को पगड़ी बांधकर व चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ. बृजेंद्र सिंह, कदीम सिद्दीकी, मनोज श्रीवास्तव, राघवेंद्र, राधेश्याम, पवन, अमन सक्सेना आदि स्टाफ सदस्यों ने राज्यमंत्री समेत मंचासीन सभी अतिथियों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों ने बुंदेली लोक नृत्य दिवारी प्रस्तुत कर लोक संस्कृति के प्रति जागरूक करने का काम किया।
बीएड, बीएलएड, डीएलएड, बीटीसी, आईटीआई,फार्मेसी आदि विभागों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की मंचीय प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को आत्ममुग्ध कर दिया। महाविद्यालय प्रगति आख्या डायरेक्टर आशुतोष हूंका ने प्रस्तुत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र वासियों के सहयोग की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों, शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों के बीच बोलते हुए राज्यमंत्री भानु प्रताप ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कोंच नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने में बद्रीप्रसाद महाविद्यालय का निश्चित रूप से अहम योगदान है। महाविद्यालय ने अल्पकाल में ही अलग अलग पाठ्यक्रमों को संचालित कर छात्र छात्राओं के भविष्य को सुनहरा बनाने का अवसर प्रदान किया है जो सराहनीय है। राज्यमंत्री ने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री ने मेधावी प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। संचालन डॉ. मृदुल दांतरे ने किया, आभार आशुतोष हूंका व कन्हैया नीखर ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया। इस दौरान महाविद्यालय की प्रबंधिका गिरिजा देवी हूंका, भाजपा नेता कैलाश मिश्रा, रामप्रकाश यादव, हरिश्चंद्र तिवारी, प्रधानचार्य शिवकरण यादव, अनिरुद्ध परिहार, विनोद दुवे, सीताराम अमीन, अनिरुद्ध मिश्रा, हरिसिंह एड, उमेशनरायन पाठक, ओपी कुशवाहा, दीपक गर्ग, महेंद्र सोनी, लाखन जुझारपुरा, डॉ. कुलदीप सिंह, राजेंद्र दुवे, शीलू उदैनिया, शिवराम यादव आदि मौजूद रहे।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने अस्पताल का किया उद्घाटन –
केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के उपक्रम के रूप में नव निर्मित सेठ बद्रीप्रसाद अस्पताल का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने अस्पताल के अलग अलग कमरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं सहित अस्पताल में उपलब्ध मशीनों का अवलोकन किया। अस्पताल के संचालन को लेकर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के निर्धन व मध्यम वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा और ऐसे लोगों के समक्ष अपना उपचार कराने के नाम पर आर्थिक समस्या भी सामने नहीं आएगी। इससे पूर्व फार्मेसी के छात्र छात्राओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।
सड़क निर्माण को लेकर प्रधान संघ ने केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन –
कोंच नगर से लेकर महेशपुरा के बीच करीब 16 किमी दूरी की मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में होने और इसी मार्ग पर महाविद्यालय संचालित होने से आवागमन में उत्पन्न होने वाली परेशानी को देखते हुए क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने महाविद्यालय प्रबंध समिति के डायरेक्टर आशुतोष हूंका के साथ मिलकर केंद्रीय राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
राज्यमंत्री ने उक्त मार्ग की सड़क नए सिरे से चौड़ीकरण के साथ अतिशीघ्र ही बनवाए जाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वाले प्रधानों में आनंद पचौरी सामी, दिग्विजय सिंह गेंदोली, महेंद्र जुझारपुरा, कन्हैया वर्मा असूपुरा, रामप्रकाश महेशपुरा, विनीत कुदारी, रामबिहारी बोहरा आदि शामिल रहे।