कालपी में यमुना नदी किलाघाट पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उरई (जालौन) विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि नदियों और नहरों को स्वच्छ और निर्मल रखने की सभी की जिम्मेदारी। इस जिम्मेदारी को निभाने से बचना नही चाहिए। हमारी नदिया लगातार प्रदूषित होना चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि गंगा उत्सव कार्यक्रम में व्यापक स्तर पर जन सहभागिता बढ़ाकर भारतीय संस्कृति की प्रतीक नदियों के महत्व को जन जन तक पहुंचाए जाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यमुना नदी किलाघाट पर ग्राम पंचायत प्रधानों स्वयं सहायता समूह स्कूली बच्चों ग्राम वासियों द्वारा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने महिला सहभागिता की प्रशंसा करते हुए जनपद वासियों का आवाहन किया की नदियों और नहरों को स्वच्छ बनाए रखने की व्यक्तिगत व सामूहिक जिम्मेदारी हम सब की है। उन्होंने कहा कि गंगा उत्सव कार्यक्रम 1 नवंबर से 3 नवंबर के मध्य गंगा के प्रति जन जन को आस्थावान बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्तर्विभागीय सहयोग से सभी अधिकारी और कर्मचारी जन सहभागिता बढ़ाना सुनिश्चित करें। नदी के किनारे भव्य रुप से दीप उत्सव का आयोजन किया गया। मां यमुना की आरती गाई गई और एकता के गीत गाए गए भजन गाए गए और आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा गंगा आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कराया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कालपी कृष्ण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश तहसीलदार कालपी बलराम गुप्ता प्रभागीय वन अधिकारी जयप्रकाश नारायण तिवारी सहित नगरवासी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।