लक्ष्य के सापेक्ष विकास कार्यों में प्रगति न होने पर होगी सख्त कार्यवाही : जिलाधिकारी

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि विकास कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने प्रबंधक जीएम दूध डेरी को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न करने पर 1 महीने का वेतन रोकने के निर्देश दिए साथ ही प्रबंधक जीएम डेरी के अधीन 3 कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने दूध डेयरी और सक्रिय की जाएं इसके लिए माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिनके विद्युत बिल बकाया है बजट उपलब्ध है उसे इस माह में तत्काल विद्युत देय भुगतान कराना सुनिश्चित करें नहीं तो संबंधित विभागों की विद्युत कट जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लक्ष्य के सापेक्ष गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण जननी सुरक्षा योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि टीकाकरण सत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सीएचसी पीएचसी व जिला अस्पताल में दवाई की उपलब्धता शत प्रतिशत रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने निर्माण कार्यों एवं 50 लाख और उससे अधिक लागत की परियोजनाओं के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि जिन्हें रेटिंग में बी एवं डी श्रेणी प्राप्त हुई है वह अपने विभागीय कार्यों की समीक्षा करें जहां भी कमी है उसे तत्काल सुधार करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ऊषा सिंह, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ० अवधेश, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी प्रदीप कुमार सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।