राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने किसान विरोधी तीनों कानून रद्द किये जाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

उरई। राष्ट्रीय किसान मोर्चा में बीएमपी के डा. भगवान सिंह राठौर, नाथूराम बौद्ध जिलाध्यक्ष, भूपसिंह यादव, आर वी कुशवाहा, चंदन सिंह गढर, मंगल कुशवाहा, जमुनादास बौद्धराहिया जिला संयोजक, एल. आर. अटल, रोहित, नितिन कुमार, कमलेश, रामदास, संतोष कुमार, गजेन्द्र कुशवाहा, संदीप कुमार, भोजराज, सत्यशील बौद्ध आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौपते हुए बताया कि 5 जून 2020 को जो किसान विरोधी अध्यादेश एवं किसान विरोधी तीनों काले कानून रद्द किये जाने की मांग उठाई है। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेताओं ने बताया कि चार चरणों के आंदोलन के माध्यम से बार-बार ज्ञापन सौपा गया इसके बाद भी किसान विरोधी तीन कृषि काले कानून अभी तक सरकार ने वापस नहीं लिये। नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई है कि कोविड-19 महामारी लॉकडाउन के दौरान तीन कृषि काले कानून तत्काल प्रभाव से रद्द किये जाये इसके अलावा ज्ञापन में 7 सूत्रीय मांगों को शामिल किया गया है।