साइबर ठगी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को कालपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, हुआ खुलासा

उरई। 13 अगस्त दिन गुरुवार को कालपी कोतवाली पुलिस ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का झांसा देकर बैंक धारकों से साइबर ठगी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, 12080 रु नगद, पासबुक एवं एक कार बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया। जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक कार्यलय में अपर पुलिस अधीक्षक ने किया।
खुलासे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अभियुक्तों को कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पुल के पास 13 अगस्त को शाम लगभग 4 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उक्त अभियुक्तों से पूँछतांछ करने पर बताया कि हम लोग अपने साथियों जितेंद्र, दीपक निषाद, ईलू निषाद, जितेंद्र कुमार, अनुज कुमार, लोकेंद्र कुमार, सुमित कुमार जो पूर्व से जेल में बंद है एवं अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने जान पहचान के लोगों के पहचान पत्रों को लेकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवा ते हैं जिसमें अपनी ईमेल आईडी का प्रयोग करते हैं। खाताधारकों को बहला-फुसलाकर एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ का लालच देकर उनके पेटीएम कार्ड व पासबुक लेकर के अपनी जान पहचान के अन्य साथियों को देते हैं। जिसके बाद हम लोग मिलकर के विभिन्न माध्यमों से जैसे ओ एल एक्स पर क्रय-विक्रय करके गूगल अपना मोबाइल नंबर विभिन्न एजेंसियों के कस्टमर केयर के नाम से अंकित करते हैं। और जब कोई व्यक्ति के साथ कोई समस्या हो जाती है तो गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालता है जो हमारे नंबर होते हैं जिसे बात करने पर हम लोग उस व्यक्ति को एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट, एनीव्हेयर आदि स्क्रीन शेयर एप्प के माध्यम से व अन्य माध्यमों से लोगों के साथ धोखाधड़ी करके इन्हीं खातों में पैसा ट्रांसफर करवा लेते हैं। जिन्हें इन्हीं एटीएम डेबिट कार्डों के माध्यम से विभिन्न शहरों में स्थित एटीएम मशीनों से पैसा निकाल कर हम सब आपस में बांट लेते हैं। जो पैसा मिलता है उसी से हम अपने शौक व जरूरतें पूरी करते हैं हम लोग अपने साथियों के साथ यह धंधा रख लगभग 3 से 4 साल से लगातार करते आ रहे हैं। इन्हीं पैसों से हमने यह ब्रेजा कार नंबर यूपी 92 एडी 0257 खरीदी थी। जो पैसे हम लोगों के पास मिले हैं यह पैसे भी फ्रॉड के पैसे हैं जो खर्च करने के बाद बचे रह गए। अभी घरों के विरुद्ध कालपी थाना में पूर्व में मु०अ०सं० 193/21 धारा 420 भादवि व 66सी/66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगणों के पास से 40 एटीएम डेबिट कार्ड विभिन्न बैंकों के, 7 पासबुक, 6 चेक बुक, 3 मोबाइल फोन, 12080 नगद रुपये एवं एक ब्रेजा कार लाल रंग की बरामद की गई। उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक उमाकांत ओझा कालपी, उपनिरीक्षक राम विनोद, उप निरीक्षक विनेश कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक कृष्णपाल सरोज, कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार, कॉन्स्टेबल घनश्याम मिश्रा, कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार मौजूद रहे।