आपने माता पिता की सेवा से ही जीव का कल्याण हो जाता है : पं. आनंद प्रकाश

कोंच (विवेक द्विवेदी)। नगर के समीपस्थ ग्राम पंडरी अभिलाषा पैलेस में स्थित कृष्ण मंदिर पर दिन शुक्रवार को सत्संग एवं राम कथा का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन आश्रम से आये जय गुरुदेव नाम प्रभु का दौरान कथा वक्ता पं. आनंद प्रकाश अवस्थी ने जय गुरुदेव नाम प्रभु कथा एवं सत्संग करते हुए उन्होंने कहा कि भक्तों के कष्ट दूर करने के लिये ही भगवान का इस धरा पर आविर्भाव होता है। लेकिन यह तभी संभव है जब भक्त निश्छल और कपट रहित हृदय से उनका स्मरण करता है। और यदि परमात्मा का कोई भक्त अहंकार से ग्रस्त होता है तो स्वयं परमात्मा उसका अहंकार नष्ट करते हैं। उन्होंने माता-पिता को धरती का भगवान निरूपित करते हुये कहा कि माता-पिता की सेवा से ही जीव का कल्याण हो जाता है। उसे किसी और भगवान की आराधना की आवश्यकता नही है।
धर्मनिष्ठ समस्त ग्रामवासियो द्वारा संयोजित श्री राम कथा एवं सत्संग में उज्जैन से पधारे कथा प्रवक्ता आनंद प्रकाश अवस्थी ने अपनी रसमयी वाणी से श्रोताओं को परमात्मा के विभिन्न अवतारों की संगीतमय और रसमयी कथाओं का रसपान कराया और भगवान की मनोहारी लीलाओं का वर्णन सुन श्रोता भावविभोर हो गये। उन्होंने कहा कि गाय, ब्राह्मण, संत और सत्संगी जीवों पर जब भी विपत्ति आती है और वे निर्मल मन से जब भगवान का स्मरण करते हैं तब परमात्मा किसी न किसी रूप में इस धरा पर अवतार धारण करते हैं कथा वाचक पंडित जी ने बताया कि परमात्मा का वास सब जगह है, बस जरूरत है उसे पहचानने की, जो भी उसे सच्चे मन से स्मरण करता है वह अवश्य ही उसे प्राप्त होता है आज की कथा में उन्होंने राम अवतार कूर्म अवतार, मत्स्य अवतार, अवतार आदि की मनभावन कथाएं विस्तार से सुनाईं गंगावतरण की कथा सुनाते हुये उन्होंने बताया कि राजा सगर के पुत्रों के मोक्ष के लिये रघुवंश के तमाम राजाओं ने पतित पावनी गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिये नाना प्रकार के उपाय किए लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली। इसी रघुवंश में भागीरथ नाम के एक प्रतापी राजा हुये, उन्होंने गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिये घोर तपस्या की और अंतत: वह उन्हें लाने में सफल रहे उन्होंने कहा कि सुरसरि गंगा प्राणियों को पापों से मुक्त करने वाली है कथा सुनते भक्तो ने अंत में आरती उतारी। इस दौरान वाद्य यंत्रों बुंदेलखंड प्रभारी अशोक कुमार जिला प्रभारी शिवेंद्र सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रपाल निरंजन काशीनाथ शारदा प्रसाद रामप्रकाश निरंजन रामराजा पटेल पटेल ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह पटेल सुभाष पटेल शीलू पटेल राजीव लोचन श्रीवास्तव नीलू पटेल सागर अंकित राज चित्र सिंह पटेल पद्मेश ठाकुर भूरे आदि मौजूद रहे।